राहुल के बयान पर भड़के पत्रकार अशोक श्रीवास्तव, कहा- ”सिखों को भड़काने का कर रहे प्रयास”

0

इन दिनों अमेरिका दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान वे खुलकर अपनी और देश की बात रखते नजर आ रहे हैं. हमेशा से विदेश की धरती पर देश के जहर उगलने वाले राहुल गांधी इस बार भी कुछ ऐसा बोल गए हैं जिसपर विवाद शुरू हो गया है. इस दौरान राहुल ने अपने बयान में कहा है कि ”लड़ाई इस बात को लेकर है कि क्या एक सिख को भारत में पगड़ी पहनने की इजाजत दी जाएगी ? क्या एक सिख गुरुद्वारे में जा सकता है ? लड़ाई इस बात को लेकर है और यह सभी धर्मों के लिए है.”

राहुल के इस बयान पर देश में बवाल शुरू हो गया है. वहीं इस बयान पर वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने अपनी प्रतिक्रिया दर्ज की है औऱ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि ‘भारत से लेकर कनाडा और अमेरिका तक सिखों को खालिस्तान के नाम पर भारत के खिलाफ भड़काया जा रहा है और राहुल गांधी इस आग में केरोसिन डालने का काम कर रहे हैं.”

एक्स पर अशोक श्रीवास्तव ने लिखी ये बात

दूरदर्शन के वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने राहुल गांधी के सिख वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी है. इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक राहुल गांधी के वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि, ”भारत से लेकर कनाडा और अमेरिका तक सिखों को खालिस्तान के नाम पर भारत के खिलाफ भड़काया जा रहा है और राहुल गांधी इस आग में केरोसिन डालने का काम कर रहे हैं. अमेरिका में वह सिखों से कह रहे हैं कि भारत में लड़ाई इस बात की है कि सिख पगड़ी पहन सकते हैं या नहीं, कड़ा पहन सकते हैं या नहीं.”

Also Read: अगरतला में चार पत्रकारों पर जानलेवा हमला, घेरा पुलिस मुख्यालय

”राहुल गांधी पप्पू नहीं हैं, वो केरोसिन मैन हैं”

इसके आगे वरिष्ठ पत्रकार लिखते है कि, ”भारत में सिख शान से पगड़ी और कड़ा पहन कर घूमते हैं. इस बात को लेकर कहीं कोई विवाद नहीं. सिखों की पगड़ी और कड़ा पहनने पर सिर्फ एक बार लड़ाई हुई थी और वो साल 1984 था जब इंदिरा गांधी की हत्या के बाद कांग्रेस के नेताओं ने पगड़ी पहने, कड़ा पहने सिखों के गले में टायर डाल कर उन्हें जिंदा जला दिया था. उस समय कांग्रेस के दंगाई नेताओं से बचने के लिए सिखों ने अपने केश कटवा दिए थे. पगड़ी पहनननी बंद कर दी थी और कड़ा उतार दिया था. इससे पहले और इसके बाद आज तक भारत में सिखों के पगड़ी और कड़ा पहनने पर विवाद नहीं हुआ. सैम पित्रोदा ने सही कहा राहुल गांधी पप्पू नहीं हैं, वो केरोसिन मैन हैं. ”

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More