पत्रकार आशीष गुप्ता चुने गए राष्ट्रीय पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री…

0

लखनऊ: राष्ट्रीय पत्रकार एसोसिएशन (रजि०) भारत ने अपने संगठन के विस्तार के तहत एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बलरामपुर जनपद के सादुल्लानगर क्षेत्र निवासी पत्रकार आशीष गुप्ता को उत्तर प्रदेश का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया है. राष्ट्रीय पत्रकार एसोसिएशन (रजि०) भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी त्रिपाठी ने आशीष गुप्ता के पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके कई वर्षों की उत्कृष्ट सेवाओं और निष्पक्ष कार्य को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी है. एसोसिएशन ने एक बयान में कहा कि आशीष गुप्ता का नेतृत्व क्षमता और पत्रकारिता के प्रति समर्पण संगठन के उद्देश्यों को और मजबूत करेगा.

आशीष गुप्ता ने जताया आभार

आशीष गुप्ता ने अपनी नियुक्ति पर आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी त्रिपाठी और राष्ट्रीय पत्रकार एसोसिएशन (रजि०) भारत का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझ पर विश्वास जताया. मैं अपनी पूरी मेहनत और ईमानदारी से संगठन और पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवा करूंगा. मेरा प्रयास रहेगा कि पत्रकारों के हितों के लिए हमेशा काम करता रहूं. उन्होंने यह भी कहा कि, एसोसिएशन देशभर में पत्रकारों के अधिकारों और उनकी सुरक्षा के लिए कार्य कर रहा है”

Also Read: बांग्लादेश के खिलाफ बढ रहा जनाक्रोश, वाराणसी में जुलूस निकालकर पीएम युनूस खान का पोस्टर फूंका

बैठक में ये लोग हुए शामिल

आशीष गुप्ता के मनोनयन पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता, प्रदेश संयोजक अनिल शर्मा, रमेश चंद्र तिवारी, दीपचंद जायसवाल, विष्णु गुप्ता, अरविंद तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार सुशील श्रीवास्तव, पत्रकार पंकज श्रीवास्तव, पत्रकार अनूप शुक्ला, पत्रकार तौकीर हुसैन, पत्रकार मुकीम सिद्दीकी, पत्रकार शाहिद हुसैन, पत्रकार राजन पाल, पत्रकार रमेश शर्मा, पत्रकार पवन गुप्ता, पत्रकार अजय शर्मा, पत्रकार अमर प्रताप वर्मा, पत्रकार कृष्ण मुरारी, पत्रकार शिवम सोनी, पत्रकार अनिल गुप्ता, पत्रकार विश्वनाथ त्रिपाठी, पत्रकार अशोक पाल, पत्रकार गुलाम जिलानी बेग, पत्रकार मुशाहिद खान हशमती, पत्रकार के डी सिद्दीकी, पत्रकार कमर सिद्दीकी, पत्रकार लल्लू सिंह समेत सैकड़ों समाजसेवियों और पत्रकारों ने खुशी व्यक्त की है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More