कोरोना से जंग जीतने वाले पत्रकार अखंड ने पेश की मानवता की मिसाल, डोनेट किया प्लाज्मा
कोरोना महामारी पूरे देश में तेजी से फैलती रही है। तमाम ऐहतियात बरतने के बावजूद भी कोरोना का खतरनाक संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है और लोगों को अपना शिकार बना रहा है।
पत्रकार ने पेश की मानवता की मिसाल
कोरोना संकट के बीच एक पत्रकार ने मानवता की ऐसी मिसाल पेश की है, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना से जंग जीत चुके पत्रकार अखंड प्रताप शाही ने मंगलवार को केजीएमयू अस्पताल में प्लाज्मा डोनेट किया। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने की अपील भी की, ताकि कोरोना संक्रमण से जिन्दगी और मौत की जंग लड़ रहे मरीजों की जान बचाई जा सके।
मरीजों की लगातार बढ़ रही है संख्या
आपको बता दें कि देश में अनलॉक-2 लागू होने के बाद से मरीजों की तादाद लगातार बढ़ रही है। दुनियाभर के वैज्ञानिक और चिकित्सक इस बीमारी की दवा ढूंढने के लिए शोध में जुटे हैं। इस बीच प्लाज्मा थेरेपी उम्मीद की किरण बनकर उभरी, जिसका उपयोग पहले भी वायरस के उपचार में किया जा चुका है। अब कोरोना वायरस के उपचार के लिए इस थेरेपी का उपयोग होने लगा है।
#लखनऊ: #कोरोना से जंग जीतने वाले #पत्रकार अखंड प्रताप शाही ने पेश की मानवता की मिसाल, डोनेट किया #प्लाज्मा@AkhandShahi @gyanu999 @vikrantdubeyvns @GauravDwivediL @iamnitishpandey @aditytiwarilive pic.twitter.com/EXyu5U0gkE
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) July 14, 2020
प्लाज्मा थेरेपी से किया जा रहा है कोरोना मरीजों का उपचार
वहीं राजधानी लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में भी कोरोना के मरीजों के उपचार के लिए प्लाज्मा थेरेपी का उपयोग किया जा रहा है।
#लखनऊ: #कोरोना से जंग जीतने वाले #पत्रकार अखंड प्रताप शाही ने पेश की मानवता की मिसाल, डोनेट किया #प्लाज्मा@AkhandShahi @gyanu999 @vikrantdubeyvns
@GauravDwivediL @iamnitishpandey pic.twitter.com/nh5LheFPx2— Journalist Cafe (@journalist_cafe) July 14, 2020
यह भी पढ़ें : सरकार का बड़ा फैसला, एक बार फिर लगेगा संपूर्ण लॉकडाउन
यह भी पढ़ें : भाजपा कार्यालय में कोरोना की दस्तक
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर: राज्य में कोरोना ने चिंता बढ़ाई, आज से लगेगा सात दिन का लॉकडाउन