यूपी के शिक्षा विभाग में BSA की मदद से दी जा रहीं फर्जी नौकरियां
मामले की जानकारी होते ही अफसरों में हड़कम्प मच गया है। आनन-फानन में फर्जी तरीके से नियुक्त बाबूओं का वेतन रोका दिया गया है। इसके अलावा अपर निदेशक, इलाहाबाद ने एडी बेसिक से रिपोर्ट तलब कर ली है। माना जा रहा है कि जल्द ही इन बाबूओं पर गाज गिर सकती है। वहीं बताया जा रहा है कि इनका एक बड़ा रैकेट है जिसने बिना शासन की अनुमति के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की भी भर्तियां की हैं।
यूपी के बाद मिशन गुजरात पर निकले योगी आदित्यनाथ
वहीं बलिया में तत्कालीन बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह व वरिष्ठ लिपिक वीरेन्द्र कुमार सिंह ने लिपिकों की नियुक्ति की थी। इस समय बीएसए राकेश कुमार सिंह गाजीपुर जिले के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सैदपुर में वरिष्ठ प्रवक्ता हैं। इसी प्रकार मऊ जनपद में हुई नियुक्तियों में लिपिकों की नियुक्तियां की गयी हैं।
बाथरूम में घुसते ही 35 फीट नीचे जा गिरा मकान मालिक, सोते रहे परिजन
वहीं आजमगढ़ के मंडलायुक्त के. रविन्द्र नायक ने बताया कि लिपिकों के अलावा चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की बिना शासन की अनुमति से भर्तीयां की गयी हैं। मामले की जांच की जा रही है। अगर दोषी पाये गये तो वेतन की रिकवरी के साथ ही सभी पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।