JLSCE ने जारी की महिला सुपरवाइजर के 444 पदों पर भर्ती, देखें शर्तें…

0

JLSCE यानी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने महिला सुपरवाइजर कम्बाइंड एग्जाम 2023 के लिए आवेदन जारी किया है। इस भर्ती को लेकर इच्छुक अभ्यर्थी जेएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट या panjikaran2023.com जाकर आवेदन कर सकते है। इस भर्ती को लेकर जेएसएससी जेएलएससीई भर्ती 2023 के माध्यम से झारखंड सरकार की महिला, बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा विभाग में 444 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इन पदों के लिए भर्ती आवेदन 26 सितंबर 2023 से शुरू हो चुके हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 25 अक्टूबर 2023 तक आवेदन जमा करा सकते हैं। आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर 2023 है।

जेएसएससी जेएलएससीई 2023 की प्रमुख तिथियां:

ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि- 26-09-2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 25-10-2023
आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि- 27-10-2023
आवेदन का प्रिंट आउट लेने की अंतिम तिथि – 29-10-2023

रिक्तियों का ब्योरा:
कुल पद- 444 हैं जिनमें सामान्य कोटि के 187, अनुसूचित जनजाति के 101, अनसूचित जाति के 35, अत्यंत पिछड़ा के 42, पिछड़ा वर्ग के 35 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 44 सीटें रखी गई हैं।

आवेदन योग्यता:
समाजशास्त्र, मनोविज्ञान या गृह विज्ञान में स्नातक करने वाली महिला अभ्यर्थी आवेदन को पात्र होंगी।

also read : आत्मघाती हमले से दहला बलूचिस्तान, मस्जिद के पास धमाके में 52 की मौत, 130 से अधिक घायल…

आयु सीमा – 

21 से 38 वर्ष। आयु की गणना 1 अगस्त 2023 से होगी।

वेतनमान – 

35400 – 112400 रुपए प्रति माह।

आवेदन प्रक्रिया:
सबसे पहले अभ्यर्थियों को New Registration टैब पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। अभ्यर्थियों को उनके रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा। अपनी यूजर आईडी से अभ्यर्थी लॉगइन करें और जेएलएससीई आवेदन फॉर्म भरें। रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अभ्यर्थियों को डेट ऑफ बर्थ, नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईउी देनी होगी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More