महबूबा ने कैद कश्मीरियों को रिहा करने की मांग
जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मांग की है कि ‘कैद कश्मीरियों की मुक्ति’ के लिए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के सारे रास्ते खोले जाएं। महबूबा ने चेतावनी दी है कि रास्ते बंद नहीं किए जा सकते और अगर ऐसा किया गया तो कश्मीर के लिए हालात खतरनाक हो जाएंगे।
पाक के साथ व्यापार के रास्तों को बंद नहीं करने चाहिए- महबूबा
राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानि एनआईए ने व्यापार की आड़ में देश में आतंक को हो रही फंडिंग रोकने के लिए एलओसी पार ट्रेड को बंद करने का सुझाव दिया है। इस संदर्भ में महबूबा ने शनिवार को कहा, ‘मेरे पिता कहते रहे हैं कि कश्मीरियों को बंदी बना दिया गया है। मुफ्ती साहब हमेशा कहते रहे कि कश्मीरियों को आजाद करो।’ सीएम महबूबा ने कहा कि पाकिस्तान के साथ व्यापार के रास्तों को बंद नहीं करने चाहिए।
ड्रग्स और गांजे की तस्करी पर कार्रवाई हो- महबूबा
महबूबा ने कहा, ”इसके बजाय, सीमा पार से होने वाली ड्रग्स और गांजे की तस्करी पर कार्रवाई की जानी चाहिए।’ सीएम ने आग्रह किया कि एलओसी पार यात्रा और व्यापार के दायरे में विस्तार किया जाना चाहिए। महबूबा ने तर्क दिया कि इस पार से उस पार, स्टूडेंट्स, प्रफेशनल्स और अन्य दूसरे समूहों की परस्पर आवाजाही से आपसी समझ बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि वह केंद्र को श्रीनगर-मुजफ्फराबाद ट्रेड रूट को बंद नहीं करने देंगी।
सीमा से लगातार हेरोइन और ब्राउन शुगर हो रहा है जब्त
पिछली 21 जुलाई को पुलिस ने पीओके से आए एक ट्रक से 66.5 किलोग्राम हेरोइन और ब्राउन शुगर जब्त किया था। एनआईए ने भी टेरर फंडिंग को रोकने के लिए नियंत्रण रेखा के आर-पार के मार्गों पर व्यापार बंद करने की सिफारिश की है। महबूबा ने कहा, ‘हम और मार्ग खोलने के पक्ष में हैं। (सीमा प्रवेश स्थलों) पर बैंकिंग जैसी सुविधाएं होनी चाहिए।ट्रकों के लिए वहां फुल बॉडी स्कैनर होने चाहिए ताकि हमें पता चले कि वहां से क्या आ-जा रहा है।’
महबूबा ने अविभाजित JK में संयुक्त विधायिका की मांग
महबूबा ने अविभाजित जम्मू-कश्मीर के लिए एक संयुक्त विधायिका के विचार पर चर्चा करते हुए कहा, ‘हमारी विधानसभा में उस तरफ के कश्मीर के लिए सीटें आरक्षित हैं। हमें उन सीटों के लिए नामांकन करने को लेकर मिलकर फैसला लेना चाहिए। हमें फैसला करना चाहिए कि इस विधानसभा की हर साल एक बार इस कश्मीर और एक बार उस कश्मीर में बैठक हो ताकि हम पर्यटन, यात्रा और शारदा पीठ खोलने के बारे में बात कर सकें।’ पीडीपी अध्यक्ष ने छात्रों के आदान प्रदान के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, ‘मैं दूसरी तरफ के कश्मीर के लोगों से अपील करती हूं। आप यहां 15 दिन के दौरे पर अपने बच्चों को भेजें और हम भी अपने बच्चों को वहां भेजेंगे। वे देखेंगे कि हम यहां कैसे रहते हैं और हमारे बच्चे देखेंगे कि वे वहां कैसे रहते हैं।’