नैनीताल से जिन्ना का है ये पुराना रिश्ता, पढ़े क्या है मामला
जहां एक ओर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर विवाद छिड़ गया है वहीं दूसरी ओर नैनीताल पाकिस्तान निर्माता से अपने पुराने रिश्ते (relationship) को याद कर रहा है। झीलों के इस शहर में कई दशक पहले जिन्ना अपनी पत्नी के साथ हनीमून पर आए थे।
दोनों ने नैनी झील में बोटिंग भी की थी
जिन्ना की नैनीताल यात्रा को याद करते हुए कुमाऊं विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग प्रमुख अजय सिंह रावत बताते हैं, ‘कहा जाता है कि जिन्ना अप्रैल, 1919 में नैनीताल आए थे। वह अपनी पत्नी रतनबाई के साथ यहां आए थे और दोनों ने नैनी झील में बोटिंग भी की थी। जिन्ना यहां एकसाथ मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च को देखकर प्रभावित हुए थे और उन्होंने शहर के धार्मिक सौहार्द और एकता की तारीफ भी की थी।
Also Read : कर्नाटक चुनाव : दागियों की सूची में भाजपा उम्मीदवार आगे
नैनीताल की सबसे पुरानी किताब की दुकान के मालिक प्रदीप तिवारी ने कहा कि जिन्ना महमूदाबाद के राजा के अतिथि के रूप में यहां रहे थे, जो उनके अच्छे मित्र था। उन्होंने बताया, ‘यह जोड़ा राजा के मेट्रोपोल होटेल में लगभग एक सप्ताह तक रहा। यह उन समय का प्रमुख होटेल था, जिसमें कई प्रमुख लोग अक्सर रहने आते थे।’
नैनीताल में लोगों ने उन्हें पहचाना होगा
रावत के मुताबिक, उस समय जब जिन्ना नैनीताल आए, वह एक प्रमुख वकील और राजनेता थे, लेकिन वह महात्मा गांधी या नेहरू की तरह से एक प्रसिद्ध व्यक्ति नहीं थे और इसलिए उनकी यात्रा लो-प्रोफाइल थी। रावत ने कहा, ‘निश्चित रूप से वह एक प्रभावशाली और कुलीन परिवार से आए थे, लेकिन मुझे नहीं लगता कि नैनीताल में लोगों ने उन्हें पहचाना होगा।’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)