Jharakhand: हिमंता बिस्वा सरमा का बड़ा बयान, बोले- 23 नवंबर के बाद झारखंड से चुन-चुन कर घुसपैठियों को करेंगे बाहर
असम के मुख्यमंत्री और भाजपा के झारखंड विधानसभा चुनाव के सह-प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने मंगलवार को रांची जिले की खिजरी विधानसभा सीट पर आयोजित रैली को संबोधित किया.
घुसपैठियों को करेंगे बाहर- हिमंता
इस दौरान उन्होंने दावा किया कि 23 नवंबर को एनडीए की सरकार बनेगी और इसके बाद एक-एक घुसपैठिए को झारखंड से बाहर निकाल दिया जाएगा. सरमा ने कहा कि इस बार झारखंड का चुनाव देश और समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, खासकर घुसपैठ के मुद्दे को लेकर. उन्होंने कहा कि रांची में ईडी ने घुसपैठियों से जुड़े दस्तावेज़ों को जब्त किया और साहिबगंज, पाकुड़ जैसे जिलों में घुसपैठियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है.
हिमंता बिस्वा सरमा ने झारखंड की हेमंत सरकार से सवाल करते हुए कहा कि अगर शुक्रवार को एक समुदाय के लिए स्कूल बंद हो सकते हैं, तो हिंदू समुदाय के लिए मंगलवार को क्यों नहीं? उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार समाज को बांटने का काम कर रही है. इसके अलावा, उन्होंने सरकार के वादों पर सवाल उठाते हुए कहा कि हेमंत सरकार ने युवाओं को 5 लाख नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन वह पूरा नहीं हुआ. बेरोजगारी भत्ते की बात की गई थी, लेकिन वह भी निभाया नहीं गया.
सरमा ने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है और रोजगार देने के नाम पर पेपर लीक कर लाखों रुपए में बेचे गए. भाजपा का वादा है कि झारखंड में 2 लाख 87 हजार खाली पदों को भरा जाएगा और गरीबों के बच्चों को बिना किसी भ्रष्टाचार के नौकरी दी जाएगी.