Jharkhand: वोटिंग से पहले गिरिराज सिंह की मतदाताओं से अपील, बोले- रांची को कराची और दुमका को बांग्लादेश मत बनने देना

0

केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को झारखंड के लोगों से आगामी चुनाव में एकजुट होकर मतदान करने की अपील की. उन्होंने खासतौर पर रांची को कराची और दुमका को बांग्लादेश में बदलने की साजिशों से बचाने का आह्वान किया. मंत्री ने कहा, “जब आप मतदान के लिए जाएं, तो यह जरूर सोचें कि आपको झारखंड को किसी भी कीमत पर एक अलग दिशा में नहीं जाने देना है. हमें रांची को कराची और दुमका को बांग्लादेश बनने से बचाना है.”

हिंदू आबादी में हो रही गिरावट- गिरिराज सिंह

गिरिराज सिंह ने दुमका डिवीजन में हिंदू आबादी में हो रही गिरावट और अन्य सामाजिक मुद्दों का उल्लेख करते हुए कहा, “दुमका, साहिबगंज, देवघर और पलामू जैसे क्षेत्रों में हिंदू समाज की संख्या घट रही है. इसके साथ ही रोहिंग्या मुसलमान आदिवासी समुदाय की बेटियों से शादी कर रहे हैं, जिससे उनकी संस्कृति और पहचान को खतरा हो रहा है.” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यह लोग आदिवासियों की बेटी, माटी और रोटी छीनने का काम कर रहे हैं.

सिंह ने अपनी बात को और स्पष्ट करते हुए कहा, “अगर आप इन जिलों की स्थिति को समझें, तो आपको खुद ही यह समझ में आ जाएगा कि क्या हो रहा है. चुनाव में मतदान करते समय हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि हम झारखंड की संस्कृति और पहचान को बचा सकें.” उन्होंने यह भी कहा कि अगर झारखंड में एकता बनी रहती है तो लोग सुरक्षित रहेंगे, लेकिन अगर समाज बंटता है, तो इसके नतीजे खतरनाक हो सकते हैं.

Also Read: ”सुनामी रेडी” घोषित हुए ओडिशा के 24 गांव, जानें क्या है ये टैग और क्या होगा इससे फायदा ?

केंद्रीय मंत्री ने भारतीय इतिहास का संदर्भ देते हुए कहा, “भारत कभी सोने की चिड़िया हुआ करता था, लेकिन इसे कई बार लूटा गया. मुस्लिम आक्रांता, अंग्रेज और कांग्रेसी भी इसके हिस्सेदार थे. लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है. आज भारत सोने की चिड़ीया नहीं, बल्कि सोने का शेर है. इस देश को अब कोई नहीं लूट सकता, क्योंकि इसके रक्षक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. अब सभी लुटेरे जेल में हैं, और मोदी जी के नेतृत्व में कोई भी भारत को लूटने की हिम्मत नहीं कर सकता.”

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More