अब भविष्य में भी मोदी सरकार में शामिल नहीं होगी JDU : केसी त्यागी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू के आठ नए विधायकों को शामिल करके अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है। जनता दल यूनाईटेड महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि उनकी पार्टी भविष्य में कभी भी एनडीए के नेतृत्व वाले केंद्रीय मंत्रिमंडल का हिस्सा नहीं होगी।
केसी त्यागी ने कहा, ‘जो प्रस्ताव दिया गया था वह जेडीयू के लिए अस्वीकार्य था। इसलिए हमने फैसला किया है कि भविष्य में भी जेडीयू कभी भी एनडीए के नेतृत्व वाले केंद्रीय मंत्रिमंडल का हिस्सा नहीं होगा।’
केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई सरकार को चुने जाने के ठीक दो दिन बाद जनता दल-युनाइटेड (जदयू) प्रमुख द्वारा बिहार मंत्रिमंडल विस्तार किया गया। नीतीश कुमार मंत्रिमंडल में अब 25 से बढ़कर 33 मंत्री हो गए हैं।
नवनियुक्त मंत्री में अशोक चौधरी, श्याम रजक, नरेंद्र नारायण यादव, संजय झा, रामसेवक सिंह, लक्ष्मेश्वर राय नीरज कुमार और बिमा भारती शामिल हैं।
इससे पहले नीतीश कुमार ने कहा था कि उनकी पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई सरकार में शामिल नहीं होगी।
यह भी पढ़ें: राम मंदिर पर बयान से असहज हुई JDU पार्टी
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने एक-साथ चुनाव के खिलाफ जताई असहमति
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)