बिहार में नहीं थम रही सियासी हलचल, JDU विधायक बीमा भारती के पति गिरफ्तार, लगे हैं गंभीर आरोप
बिहार में नीतीश कुमार के फ्लोर टेस्ट पास करने के बाद भी सियासी हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. आरजेडी पर जेडीयू विधायकों को खरीदने के लग रहे आरोपों के बीच एक और मामले ने तूल पकड़ लिया है. अब खबर है कि जेडीयू विधायक बीमा भारती के पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बीमा भारती के पति अवधेश मंडल को पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
सूत्रों का कहना है कि सोमवार (12 फरवरी) की सुबह पुलिस ने फ्लोर टेस्ट से पहले बीमा भारती पर दबाव बनाने के लिए उनके पति अवधेश मंडल को हिरासत में लिया था, वहीं शाम को फ्लोर टेस्ट के बाद अवधेश मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
Also Read : Varanasi: संदहां रिंगरोड पर कंटेनर ने ली बाइक सवार दो युवकों की जान, एक घायल
सूत्रों का कहना है कि अवधेश मंडल को पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही बीमा भारती पर दबाव बनाने के लिए भी पुलिस ने अवधेश मंडल को पहलेल हिरासत में लिया था. जिसके बाद शाम को गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किया गया.
बता दें कि जेडीयू एमएलए बीमा भारती भी उन 5 विधायकों में शामिल थीं, जिनसे पार्टी पिछले 3 दिनों से संपर्क नहीं साध पा रही थी. जिसको लेकर आशंका जताई जा रही थी, कि ये लोग आरजेडी के संपर्क में हैं और इसी के चलते पार्टी से किनारा कर रहे हैं.
गौरतलब है कि आज नीतीश कुमार ने विधानसभा में बहुमत पेश किया था. जिसके बाद हुई वोटिंग में सत्ता पक्ष को 129 वोट मिले थे. वहीं विपक्ष ने वोटिंग से पहले ही सदन से वॉकआउट कर दिया था. नीतीश कुमार ने महागठबंधन से नाता तोड़कर एक बार फिर से एनडीए के साथ सरकार बनाई है.