शहीद हुए बेटों की कुर्बानी बदला लेकर जल्द से जल्द जवाब देना चाहिए : जयंत चौधरी
शामली जनपद के रहने वाले दो सीआरपीएफ के जवान जहां जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हो गए थे । वही राजकीय सम्मान के साथ उनका 1 दिन पहले अंतिम संस्कार किया गया। परिवार को सांत्वना देने के लिए आज रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे ।
जहां उन्होंने देश की सरकार से शहीदों के परिवार को मजबूत बनाने और शहीदों का बदला लेने के लिए देश के सभी विपक्षी पार्टियों को देश के सरकार के साथ होने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस तरीके की घटनाएं देश को आर्थिक रूप से कमजोर करने वाली होती है। देश की सरकार को देश के दुश्मनों को जवाब देना चाहिए।
जम्मू कश्मीर में शहीद हुए शामली जनपद के प्रदीप कुमार और शहीद अमित कुमार के घर पर जयंत चौधरी अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। जहां उन्होंने शहीद हुए अमित और प्रदीप के परिवार को सांत्वना देते हुए भगवान से उनकी आत्मा के लिए दुआ मांगी। साथ ही उनके परिवार को हर मदद दिलाए जाने का भरोसा दिलाया।
जयंत चौधरी ने शहीदों के परिवार से मिलने के बाद मीडिया को बताया कि इस तरीके से आंतकी हमले देश को आंतरिक कमजोर करने वाले हैं देश की सरकार को इन छोटे-छोटे अमरीकी हमलों से सबक लेते हुए कार्यवाही की जानी चाहिए।
सरकार को जब खुफिया विभाग की टीम के द्वारा पहले ही सूचना दी जाती थी तो फिर उन पर कार्रवाई क्यों नहीं होती जयंत चौधरी ने सवाल उठाते हुए कहा कि देश की सरकार देश के दुश्मनों को जवाब दे जवाबदेही देने के लिए देश की सरकार के साथ सारा विपक्ष खड़ा है देश की सरकार को अपने देशवासियों के शहीद हुए बेटों की कुर्बानी बदला लेकर जल्द से जल्द जवाब देना चाहिए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)