सांसद बनने पर जया ने दिया फाइव स्टार डिनर
समाजवादी पार्टी की तरफ से एक बार फिर से राज्यसभा सांसद बनाए जाने की खुशी में जया बच्चन ने दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में शानदार पार्टी का आयोजन किया। इस आयोजन में समाजवादी पार्टी के कई बड़े नेता और सांसद शामिल हुए। हालांकि, पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव इस पार्टी में नहीं पहुंचे, लेकिन उनकी बहू और पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने अपने बच्चों के साथ इस आयोजन में शिरकत की।
सपा ने दांव खेलते हुए अपना उम्मीदवार बनाया था
डिंपल यादव के साथ ही इस आयोजन में मैनपुरी से सांसद तेज प्रताप यादव भी अपनी पत्नी के साथ पहुंचे। वहीं, हाल ही में गोरखपुर और फूलपुर से लोकसभा उपचुनाव जीते सांसद भी जया बच्चन की इस पार्टी में शरीक हुए। बता दें कि सपा ने कई वरिष्ठ नेताओं के होने बावजूद राज्यसभा के लिए जया बच्चन के नाम पर विश्वास जताया था।बता दें कि हाल ही में हुए उत्तर प्रदेश के राज्यसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी ने जया बच्चन पर दांव खेलते हुए उन्हें अपना राज्यसभा उम्मीदवार बनाया था।
Also Read : कड़ी सुरक्षा के बीच 6 साल बाद PAK लौटीं मलाला
राज्यसभा चुनावों में हुई कांटे की टक्कर के बाद जया बच्चन एक बार फिर से राज्यसभा सांसद चुनी गईं। इस तरह, उत्तर प्रदेश की 10 सीटों में से 1 सीट सपा के खाते में गई, बाकी बची 9 सीटों पर भाजपा का कब्जा हो गया। बसपा को इस बार एक भी सीट हासिल नहीं हो सकी। उल्लेखनीय है कि जया बच्चन को समाजवादी पार्टी द्वारा राज्यसभा उम्मीदवार चुने जाने पर नरेश अग्रवाल काफी नाराज हुए थे और उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया था।
मुझे राज्यसभा का टिकट नहीं दिया गया
भाजपा में शामिल होने के कुछ देर बाद ही नरेश अग्रवाल ने जया बच्चन पर विवादित टिप्पणी कर दी थी, जिस पर काफी बवाल हुआ था। नरेश अग्रवाल ने कहा था कि फिल्मों में काम करने वाली से मुझे कमतर माना गया। ऐसे व्यक्ति के लिए मुझे राज्यसभा का टिकट नहीं दिया गया, जो फिल्मों में नाचती है, फिल्मों में काम करती है। मैं इसे उचित नहीं मानता।
भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में वोट दिया था
नरेश अग्रवाल ने भाजपा का दामन भले ही थाम लिया हो, लेकिन उनके बेटे नितिन अग्रवाल अभी भी समाजवादी पार्टी से ही विधायक हैं। हालांकि, नितिन अग्रवाल ने राज्यसभा चुनावों के दौरान पार्टी व्हिप से अगल जाते हुए भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में वोट दिया था। लेकिन सूत्रों के अनुसार, अब नरेश अग्रवाल को बेटे के भविष्य की चिंता सता रही है।
जनसत्ता
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)