Badayun Murder का दूसरा आरोपित जावेद गिरफ्तार
पुलिस ने रखा था 25 हजार का इनाम
Badayun Murder: बीते मंगलवार को बदायूं से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था, जहां घर में घुसकर दो मासूमों की निर्मम हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपित साजिद को उसी दिन एनकाउंटर में ढेर कर दिया था. वहीं इस हत्याकांड का दूसरा आरोपित और साजिद का छोटा भाई जावेद वारदात के बाद से गायब था. जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं जावेद की गिरफ्तारी से पहले एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें जावेद इस बात को स्वीकार रहा है कि, हत्या के बाद वह दिल्ली भाग गया था. हालांकि, जावेद को बरेली से ही गिरफ्तार किया गया है.
जावेद पर था 25 हजार का इनाम
बदायूं में दो बच्चों की हत्या के बाद से दूसरा आरोपित जावेद फरार था. पुलिस उसे पकड़ने की कोशिश कर रही थी, लेकिन वह नहीं मिल चल रहा था. ऐसे में पुलिस ने जावेद को पकड़ने के लिए उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम रखा था. पुलिस ने अंततः जावेद को बरेली से गिरफ्तार कर लिया . प्राप्त जानकारी के अनुसार, बदायूं में हुए हत्याकांड के बाद जावेद अपना मोबाइल फोन स्वीच ऑफ करके दिल्ली भाग गया था. वह दिल्ली से निकलकर बरेली में आत्मसमर्पण करने की योजना बना रहा था. लेकिन देर रात सैटेलाइट बस स्टैंड पर स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. बरेली पुलिस ने जावेद को बदायूं पुलिस को सौंप दिया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जावेद का वीडियो
हत्याकांड के दूसरे आरोपित जावेद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें जावेद काफी डरा और सीधा शरीफ आदमी की तरह दिख रहा है. वह इस वीडियो में वह बताता है कि,वह बरेली आत्मसमर्पण के करने के लिये आया है. उसका इस हत्याकांड से कोई ताल्लुक नहीं है. उसने यह भी बताया कि, जिन बच्चों की हत्या की गयी है उनके परिवार से उसके अच्छे संबंध थे और साजिद ने ऐसा क्यों किया इसके बारे में उसे नहीं मालूम है.
बरेली: दूसरे आरोपी जावेद का वीडियो आया सामने
बदायूं हत्याकांड का दूसरा आरोपी जावेद बरेली से गिरफ्तार
#Badaun #BadaunHorror #Encounter #ramzanHorror #badaunpolice pic.twitter.com/sSvcr6D0YZ— Journalist Cafe (@journalist_cafe) March 21, 2024
क्या था पूरा मामला ?
मंगलवार को मंडी चौकी से आधा किमी दूर बाबा कालोनी में रहने वाले ठेकेदार विनोद सिंह घर से बाहर थे. उसी दौरान उनके घर के बगल में सैलून चलाने वाला साजिद शाम 4.30 बजे दुकान बंद करके विनोद के घर पहुंचा. जहां विनोद की मां होमगार्ड मुन्नी देवी ने बताया है कि पडोसी होने की वजह से साजिद से अच्छा परिचय था. साजिद उनके पास आया और बोला कि, उसकी पत्नी को प्रसव होना है, इसलिए पांच हजार रुपए उधार चाहिए.
ऐसे में मुन्नी देवी ने साजिद की जरूरत को समझते हुए विनोद की पत्नी सुनीता को बुलाकर उसे पूरी बात बताई. सुनीता ने अपने पति को फोन पर बात की और साजिद से कहा कि, वे कुछ देर यहीं बैठे, वो उनको पैसा दे रही है. साजिद से यह बात कहकर सुनीता चाय बनाने चली गयी. उधर साजिद बैठने की बजाय दूसरी मंजिल पर चला गया. छत पर विनोद के बेटे आयुष (12) आहान(8) खेल रहे थे. इस बीच साजिद ने पहले से छिपाकर रखा उस्तरा निकाला दोनों बच्चों की गर्दन धड़ से अलग कर दी.
Also Read: Badayun Murder: बच्चों की निर्मम हत्या से बदायूं में तनाव…
एनकाउंटर में मारा गया था मुख्य आरोपित
इस मामले में तत्काल एक्शन लेते हुए बंदायू पुलिस ने आरोपित साजिद को मार गिराया था. इसको लेकर बरेली आईजी ने कहा कि ” पुलिस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची. तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित का पीछा किया. इस दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने अपने बचाव में फायरिंग करके उसे मार डाला.