जौनपुर की छात्रा का नही हुआ अपहरण, माता-पिता से नाराज होकर घर से निकली थी-एसपी

जलालपुर थाना क्षेत्र की कक्षा छह की छात्रा ने सुनाई थी अपहरण की कहानी, फैली थी सनसनी

0

जौनपुर की कक्षा छह की छात्रा के अपहरण व मारपीट के मामले में नया मोड़ आ गया है. एसपी डा. अजयपाल शर्मा के अनुसार छात्रा का अपहरण नही बल्कि वह घरवालों से नाराज होकर घर से भाग निकली थी. छात्रा की निशानदेही पर उसकी साइकिल भी बरामद हो गई है. वह सकुशल है और उसे परिवार वालों को सौप दिया गया है.

Also Read: BHU IIT : अगले पांच साल में पीजी और शोध छात्रों की संख्या दोगुनी होगी-प्रोफेसर अमित पात्रा

गौरतलब है कि जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के रेहारी गांव की निवासी नाबालिग छात्रा शुक्रवार की सुबह आठ बजे अपनी साइकिल से घर से स्कूल के लिए निकली थी. बताया जाता है कि रास्ते में उस कक्षा छह की छात्रा का कार सवार चार बदमाशों ने अपहरण कर लिया. बाद उसे वाराणसी- आज़मगढ़ हाइवे पर ले जाकर तराव गांव दानगंज बाजार के पास छोड़कर फरार हो गये. आसपास के लोगों ने छात्रा को बेहोश देखा और उसके शरीर पर चोट के निशान थे. वह उसे एक मकान के बाहर चौकी पर ले गये. चेहरे पर पानी का छींटा देने पर वह होश में आई. इस दौरान छात्रा के साथ अनहोनी की आशंकाएं जताई जाने लगीं. पूछताछ में उसने कार सवारों द्वारा अपहरण करने की बात बताई. सूचना पर दानगंज चौकी की पुलिस पहुंची.

Also Read: वाराणसीः रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी ने की 12 साल बच्ची से हैवानियत, गिरफ्तार

पिता को दानंगज बुलाकर किया गया था हवाले

छात्रा के बताये अनुसार उसके पिता को सूचना देकर बुलाया गया. पिता ने बताया कि उन्होंने जलालपुर थाने में छात्रा की गुमशुदगी दर्ज कराई है. घटनास्थल जलालपुर क्षेत्र में होने के कारण चोलापुर पुलिस ने दानगंज पुलिस के साथ पिता और बेटी को जलालपुर थाने भेज दिया गया. वह पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा-137(2),118(1),351(3) बीएनएस पंजीकृत किया. इसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल ने मौके पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़िता से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ की. इसके बाद घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया. एसपी ने बताया कि थानाध्यक्ष जलालपुर मनोज सिंह और स्पेशल स्वाट की टीम के प्रभारी रामजनम यादव, द्वारा इलेक्ट्रानिक व मैनुअल तरीके से जांच की गई. सीसीटीवी फुटेज, पीडिता से पूछताछ व अन्य साक्ष्य का संकलन किया गया. पीड़िता ने पूछताछ में बताया कि मैं अपने माता-पिता से किसी बात पर नाराज होकर घर से चली गयी थी. मेरे साथ किसी प्रकार का कोई घटना घटित नही हुई है. पीड़िता की निशानदेही पर उसकी साइकिल जो केराकत जाने वाले रास्ते पर अपनी सहेली के पास रखी थी बरामद किया. पीड़िता स्वस्थ है उसे उसके माता-पिता को सुपुर्द किया गया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More