Jaunpur Crime: जौनपुर में भाजपा नेता की दुस्साहसिक ढंग से गोली मारकर हत्या
Jaunpur Crime: उत्तरप्रदेश के जौनपुर में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए बेखौफ बदमाशों ने दुस्साहसिक ढंग से गोली मारकर भाजपा नेता प्रमोद यादव की हत्या कर दी. यह वारदात गुरुवार को दिनदहाड़े करीब 10 बजे सिकरारा थाना क्षेत्र के बोधापुर मोड़ के पास हुई है. भाजपा नेता इस समय जिला मंत्री के पद पर काम कर रहे थे. उन्हें भाजपा ने साल 2012 में बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी जागृति सिंह के खिलाफ मल्हनी विधानसभा से अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उनका पर्चा खारिज हो गया था. हालांकि उस चुनाव में समाजवादी पार्टी के पारस नाथ यादव की जीत मिली थी, जबकि धनंजय की पत्नी दूसरे स्थान पर रहीं थीं.
मोटरसाइकिल सवारों ने की वारदात
सुबह लगभग दस बजे बोधापुर गांव निवासी प्रमोद यादव अपने चार पहिया वाहन से घर से निकले थे. वह ज्योंहि गांव के मोड़ के पास रायबरेली – जौनपुर मार्ग के पास पहुंचे ही थे कि तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग आए और कार्ड देने के बहाने रोक उनको लक्ष्य कर गोली मार दी.
#Jaunpur
–#जौनपुर में #भाजपा नेता प्रमोद यादव को अज्ञात बदमाशों ने गोली
मारी।
-घायल अवस्था में #प्रमोदयादव को जिला अस्पताल भेजा गया।
-पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
-बक्सा थाना क्षेत्र के बोधापुर मोड़ की घटना।
#BJP #PramodYadav #UPPOLICE @CMOfficeUP @Uppolice pic.twitter.com/WLxGfhTTAm— Journalist Cafe (@journalist_cafe) March 7, 2024
गोली उनके सीने में लगी. गोली चलने से क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गयी, जबकि हमलावर बदमाश वहां से भाग निकले. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना भाजपा नेता के परिजनों को दी. आनन फानन पहुंचे परिजन घायल हालत में प्रमोद यादव को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां कुछ ही समय बाद उनकी मौत हो गई. घटना कीसूचना पाकर पुलिस अधिकारी और स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की. घटनास्थल पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गयी है. घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है.
Also Read: Mahashivratri 2024: जानें क्यों खास है इस साल की महाशिवरात्रि ?
बदमाशों की तलाश में सघन जांच
वारदात के बाद पुलिस की अलग – अलग टीमें जांच में जुट गयी हैं. क्षेत्र मेंनाकेबंदी कर वाहनों व संदिग्ध लोगों की जांच की जा रही है. खबर दिये जाने तक इस मामलेमें किसी के पकडे जाने की सूचना नहीं है. हालांकि पुलिस का कहना है कि कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.