जापान बना सेक्स टूरिज्म का नया केंद्र, क्या बढ़ती गरीबी है जिम्मेदार ?

0

कहा जाता है कि सेक्स टूरिज्म के प्रमुख कारणों में गरीबी एक अहम भूमिका निभाती है, क्योंकि इससे लोगों को रोजगार के अवसर नहीं मिल पाते और गरीब परिवारों की महिलाएं वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेल दी जाती हैं. यह समस्या केवल सामाजिक नहीं, बल्कि आर्थिक और सांस्कृतिक भी है. हाल ही में एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है, जिसमें जापान जो पहले से ही एक विकसित राष्ट्र माना जाता था, वो आज एशिया में सेक्स टूरिज्म का नया केंद्र बनकर उभरा है. क्या इसका मतलब यह है कि जापान अब गरीबी के दलदल में फंसता जा रहा है ? आइए जानते हैं …

हालात का उलट जाना

कुछ समय पहले तक जापान की आर्थिक स्थिति बेहद मजबूत थी और यहां के पुरुष विदेशों में सेक्स टूरिज्म के लिए जाते थे. दूसरी ओर अब स्थितियां पूरी तरह से बदल चुकी हैं और आज के जापान में विदेशी पुरुष सेक्स टूरिज्म के लिए टोक्यो की ओर रुख कर रहे हैं. अब जापान की अर्थव्यवस्था संघर्ष कर रही है और येन की वैल्यू भी घट रही है. जापान के युवा संगठन ‘सीबोरेन’ के महासचिव योशीहिदे तनाका ने इस स्थिति को गंभीर बताया है. कहा है कि “जापान एक गरीब देश बन गया है.” उन्होंने यह भी बताया कि अब टोक्यो में पार्कों में युवतियां सूरज ढलने से पहले ग्राहकों का इंतजार करती हैं.

महामारी के बाद और भी बिगड़े हालात

महामारी के बाद यात्रा प्रतिबंध हटने के बाद विदेशी पुरुषों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है. इसमें चीनी नागरिकों की संख्या सबसे अधिक है, लेकिन अब अन्य देशों से भी लोग टोक्यो आ रहे हैं. इस वृद्धि के साथ-साथ जापानी किशोरियों और युवतियों में सेक्स उद्योग में शामिल होने की प्रवृत्ति भी बढ़ी है. इस बदलाव के साथ-साथ सेक्स उद्योग में हिंसा की घटनाएं भी बढ़ी हैं और इससे हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. वहीं इसको लेकर तनाका का कहना है कि उनका संगठन पहले की तुलना में अधिक मदद करने की स्थिति में नहीं है. काबुकीचो जैसे इलाकों में वेश्यावृत्ति के व्यवसाय में इजाफा हुआ है, जहां अक्सर कमजोर महिलाएं शिकार होती हैं.

कैसे फंसती हैं युवतियां ?

काबुकीचो जैसे इलाकों में युवतियां अच्छी जीवनशैली की तलाश में आती हैं, लेकिन जल्द ही उन पर खर्च का दबाव बढ़ता है जिससे वे सेक्स उद्योग में फंस जाती हैं. कई बार इन महिलाओं को गर्भपात भी कराना पड़ता है. इनके ग्राहकों में से अधिकांश विदेशी होते हैं. यहां की पुलिस और सरकारी अधिकारियों का रवैया भी मददगार नहीं है, जो इन महिलाओं के पक्ष में कभी खुलकर नहीं बोलते हैं. यह एक ऐसा चक्रव्यूह बन चुका है जिससे बाहर निकलना बहुत मुश्किल है. हालांकि, यह देखने वाली बात होगी कि क्या जापान अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार कर इस गंभीर समस्या से उबर पाएगा.

Also Read: ब्रेकअप के दौरान गलती से भी न करें ये गलतियां…

क्या होता है सेक्स टूरिज्म ?

सेक्स टूरिज्म एक ऐसा प्रचलन है जिसमें लोग विशेष रूप से सेक्स से जुड़ी गतिविधियों का आनंद लेने के लिए किसी विशेष स्थान या देश की यात्रा करते हैं. इसमें पर्यटक सेक्स से संबंधित सेवाओं के लिए एक स्थान पर आते हैं, जैसे वेश्यावृत्ति, वयस्क मनोरंजन या अन्य यौन गतिविधियां. यह प्रथा आमतौर पर उन देशों या शहरों में देखी जाती है, जहां वेश्यावृत्ति या अन्य यौन सेवाएं वैध या नियंत्रित होती हैं. वहीं सेक्स टूरिज्म से जुड़ी समस्याएं भी होती हैं, जैसे महिलाओं का शोषण, मानव तस्करी और स्वास्थ्य संबंधी खतरे आदि.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More