JANMASHTAMI 2024: अगर जन्माष्टमी में है मथुरा का प्लान तो जानें जरूरी बातें….
Janmashtami 2024: देश में 26 अगस्त को जन्माष्टमी का त्यौहार बड़ी धूम- धाम के साथ मनाया जाएगा. इस उत्सव में शामिल होने के लिए न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर के श्रद्धालु कृष्ण की नगरी मथुरा पहुंचते है. अगर आप भी इस बार मथुरा जाने का प्लान बना रहे है तो जानें बेहद जरूरी बातें…
आज से शुरू जन्मोत्सव कार्यक्रम…
बता दें कि कृष्ण की नगरी में आज से उनसे जुड़े कार्यकर्म शुरू हो रहे हैं, जो कि अगले हफ्ते तक चलेंगें. श्रीकृष्ण जन्म सेवा समिति संस्थान ने बताया कि इस बार पूरे भारत में जन्माष्टमी का त्यौहार शास्त्रीय मर्यादायों और परंपरा के अनुसार 26 अगस्त को बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया जाएगा.
दो दिन मनेगी जन्माष्टमी…
श्री कृष्णा जन्मस्थान समिति ने बताया कि इस बार जन्माष्टमी दो दिन मनेगी. सभी घरो और प्रमुख मंदिरों में जन्माष्टमी का पर्व 26 अगस्त को मनाया जाएगा जबकि वृन्दावन के बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी का पर्व 27 अगस्त को मनाया जाएगा ऐसे में कृष्ण भक्तम मथुरा और वृन्दावन में दो दिन जन्माष्टमी का आनंद ले सकेंगे.
बांके बिहारी मंदिर ने की खास अपील…
जन्माष्टमी को लेकर मथुरा के बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से खास अपील की है कि इस बार वह अपने साथ बच्चे और बुजुर्ग को लेकर न आएं और हो सके तो भीड़ का हिस्सा न बने. उन्होंने लोगों के कहा कि वृन्दावन आने से पहले भीड़ का आकलन कर लें कहीं ऐसा न हो कि भीड़ ज्यादा हो जाए और अगर ऐसा है तो किसी दूसरे अवसर पर आने का कार्यक्रम बनाएं.
ALSO READ : Hal Chhath Vrat: जानें पूजा टाइम,व्रत विधि, क्या करें व क्या न करें ?
26 को 20 घंटे खुला रहेगा जन्मस्थान…
श्री कृष्णा जन्मस्थान समिति के सचिव ने कपिल शर्मा बताया कि- स्थानीय लोगों और तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए जन्मस्थान 26 अगस्त को 20 घंटे खुला रहेगा. शहनाई और नगाड़ों के वादन के साथ 26 अगस्त को भगवान की मंगला आरती सुबह 05: 30 बजे होगी उसके बाद भगवन को पंचामृत का भोग रात 8 बजे लगाया जाएगा. जन्मा5भिषेक 11 बजे से होगा और उसके बाद जन्म की महाआरती 00:10 बजे तक होगी.