Janmashtami 2024: ब्रज में आज जन्म लेंगे लड्डू गोपाल, CM Yogi देंगे 1037 करोड़ की सौगात

मथुरा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर जगह-जगह झांकियां निकाली जा रही हैं. इस दौरान शहर के पांच हजार से ज्यादा मंदिरों में कन्हैया जन्म लेंगे. रेलवे ने मथुरा-वृंदावन आने के लिए 300 ट्रेनें चलाई हैं. अनुमान है कि जन्माष्टमी पर 26-27 अगस्त को 50 लाख भक्त श्रीकृष्ण की शरण में पहुंचेंगे. पूरी मथुरा नगरी कान्हा के रंग में रंगी हुई है.

0

मथुरा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की आज चारों तरफ धूम है. भगवान श्री कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा में यह दिन भारी उत्सव के बीच मनाया जाता है. भक्त एक साल से अपने भगवान के जन्मोत्सव का इंतजार करते हैं, जो आज खत्म हो रहा है.विदेशों से भी हजारों की संख्या में भक्त कान्हा की शरण में पहुंचते हैं. ब्रज में जगह-जगह झांकियां निकाली जा रही हैं. इस दौरान शहर के पांच हजार से ज्यादा मंदिरों में कन्हैया जन्म लेंगे. रेलवे ने मथुरा-वृंदावन आने के लिए 300 ट्रेनें चलाई हैं. अनुमान है कि जन्माष्टमी पर 26-27 अगस्त को 50 लाख भक्त श्रीकृष्ण की शरण में पहुंचेंगे. पूरी मथुरा नगरी कान्हा के रंग में रंगी हुई है.

सीएम मथुरा में करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण

वहीं इस बीच उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ मथुरा पहुंचकर 178 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर बाद मथुरा पहुंचेंगे. सीएम कृष्ण के 5251वें जन्मोत्सव पर विशाल बैलून उड़ा कर कार्यक्रम की शुरुआत करने वाले हैं.

Also Read- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सीएम योगी का विशेष निर्देश… लापरवाही की शिकायत न आएं सामने, कैमरों की नजर में आयोजित हो कार्यक्रम

मथुरा में सीएम पौने दो घंटे तक रुक सकते हैं. इस दौरान वह वहां पांचजन्य प्रेक्षागृह में 1037 करोड़ की 178 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इसके साथ-साथ स्मार्ट सिटी योजना के तहत होने वाले कार्य का शिलान्यास रंगनाथ मंदिर से बड़े बगीचा तक किया जाएगा.

रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई गई सुविधाएं

मथुरा में रेलवे की सुविधाएं भी बढ़ाई गई है. रेलवे स्टेशन पर देशभर से यात्रियों व श्रद्धालुओं को लेकर 300 से अधिक ट्रेनें पहुंच रही हैं. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए विशेष मथुरा जंक्शन पर उत्तर मध्य रेलवे ने छह ट्रेनों को बढ़ाया है.

Also Read- बनारस में घर घर में श्रीकृष्ण के आगमन की हैं तैयारियां, देर रात तक बाजारों में उमड़ी रही भीड़

मथुरा कैंट स्टेशन उत्तर पूर्व रेलवे के अंतर्गत आता है. यहां बरेली, काठगोदाम, कासगंज, अछनेरा रूट की ट्रेनें आती हैं. मथुरा स्टेशन पर दिल्ली-चेन्नई औरदिल्ली-मुंबई रूटों की ट्रेनें भी आती हैं. अमूमन यहां 300 से ज्यादा ट्रेनें उत्तर मध्य रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन आती हैं.

जन्माष्टमी पर मथुरा में खास व्यवस्था

कृष्ण जन्माष्टमी के लिए लाखों की संख्या भक्त मथुरा पहुंचते हैं. उन्हें किसी असुविधा का सामना न करना पड़े इस लिए सरकार ने यात्रियों की भीड़ देखते हुए 350 बसें चलाई हैं. बता दें यह सुविधाएं कृष्ण जन्माष्टमी के लिए विशेष रूप से चलाई जा रही है. वैसे सामान्य दिनों में 170 बसें ही चलती हैं. मथुरा बस स्टैंड से दिल्ली- आगरा, राजस्थान और हरियाणा रूट की बसें मिलेंगी. वहीं अगर पुराने बस अड्डे की बात करें तो वहां से अलीगढ़, उत्तराखंड,बरेली, हाथरस और कासगंज के रूट की बसें मिलेंगी.

गौरतलब है कि भगवान श्रीकृष्ण के जन्म उत्सव का मुख्य कार्यक्रम उनकी जन्मस्थली मथुरा श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर पर होता है, जहां लाखों की संख्या में कृष्ण भक्त पहुंचते हैं और लड्डू गोपाल के जन्मोत्सव में भाग लेते हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More