जम्मू में स्कूल और कॉलेज बंद, धारा 144 लागू
जम्मू जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों और कॉलेजों के प्रशासनों से उन्हें सोमवार को ऐहतियातन बंद रखने के लिये कहा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
जम्मू की उपायुक्त सुषमा चौहान ने रविवार रात कहा, ‘सभी निजी तथा सरकारी स्कूलों और कॉलेजों को ऐतहियातन बंद रखने की सलाह दी गयी है।’
अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की स्थिति के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है, जहां खतरे की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा बलों की तैनाती कई गुणा बढ़ा दी गई है।
उन्होंने कहा कि इससे पहले जम्मू क्षेत्र, विशेषकर सीमावर्ती राजौरी और पुंछ जिलों में रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) समेत अतिरिक्त अर्धसैनिक बल तैनात कर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
सुबह 6 बजे से धारा 144 लागू-
इन सब के बीच जम्मू में सोमवार सुबह 6 बजे से धारा 144 लागू करने का फैसला लिया गया हैं सुषमा चौहान ने कहा कि 5 अगस्त सुबह 6 बजे से धारा 144 लागू हो जाएगी जो अगले आदेश तक जारी रहेगी।
अधिकारियों के अनुसार शहर में सचिवालय, पुलिस मुख्यालय, हवाई अड्डे, केंद्र सरकार के विभिन्न प्रतिष्ठानों जैसे अहम प्रतिष्ठानों के आसपास सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है।
यह भी पढ़ें: तनाव के बीच 3 दिनों के लिए जम्मू-कश्मीर दौरे पर जाएंगे अमित शाह
यह भी पढ़ें: JK से यात्रा करने वाले पैसेंजर्स के लिए टिकट कैंसलेशन चार्ज माफ
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)