देखें वीडियो, मैं उमर फयाज बोल रहा हूं…
ऐसे दौर में जब कश्मीर के मुस्तकबिल को नफरत की राह पर ले जाने की साजिश है, लेफ्टिनेंट उमर फयाज जैसे नौजवानों की साजिश अंधेरे में रोशनी की लीक दिखाती है। उनकी कुर्बानी की शमां से आज दिल्ली का इंडिया गेट भी रोशन होगा। फैयाज के साथियों ने उनकी याद में यहां मोमबत्ती जुलूस किया है। लेकिन इस पहल से भी ज्यादा दिल जीत रहा है, फयाज के दोस्तों का बनाया गया वीडियो।
देखें वीडियो, मैं उमर फयाज बोल रहा हूं…
इस वीडियो को कैंडल मार्च के बाद होने वाली सभा में दिखाया जाएगा। वीडियो में फयाज की जुबानी कहा गया है…
उमर फयाज के जानकारों ने दी थी आतंकियो ंको जानकारी
22 साल के फयाज कश्मीर के शोपियां इलाके के सुरसोना गांव के रहने वाले थे। पिछले दिनों वो बाटपुरा में अपने मामा की लड़की की शादी में शरीक होने गए थे। सेना में भर्ती होने के बाद ये फयाज की पहली छुट्टी थी। लेकिन बीते मंगलवार की रात को शादी से लौटते वक्त आतंकियों ने उन्हें अगवा किया। फयाज को गोलियों से छलनी करने के बाद उनके शव को चौक पर फेंक दिया गया था। शुरुआती जांच के मुताबिक फयाज के अपने ही परिचितों ने उनकी सूचना आतंकियों को दी थी।