Jammu Kashmir: अनंतनाग के बाद किश्तवाड़ में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़, सर्च जारी
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आज सुबह से सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जो अभी भी जारी है. अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह किश्तवाड़ जिले के जंगल में आतंकियों के होने की सूचना मिली थी. इसके बाद किये गए सर्च ऑपरेशन के दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई.
आंतकियों की तलाश में किश्तवाड़ में सेना, पैरामिलिट्री फोर्सेज और पुलिस नौनट्टा, नागेनी पेयास और आसपास के इलाकों में ऑपरेशन चला रही है. इल बीच मुठभेड़ की जानकारी पर इलाके में और सुरक्षा बल भेज दिया गया है. आतंकियों की तलाश सरगर्मी से जारी है.
कल हुई थी अनंतनाग में मुठभेड़…
बता दें कि, एक दिन पहले शनिवार को अनंतनाग के कोकरनाग में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ हुई थी. उसमें भारतीय सेना के हवलदार दीपक कुमार यादव और लांस नायक प्रवीण शर्मा शहीद हो गए थे जबकि 3 जवान और 2 नागरिक घायल हुए थे. इनमें से एक नागरिक की आज अस्पताल में मौत हो गई. यहां भी सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है.
पुलिस ने जारी किए चार आतंकियों के स्केच
बता दें कि सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद जम्मू-कश्मीर की कठुआ पुलिस ने 10 अगस्त यानि कल 4 आतंकियों के स्केच भी जारी किए थे. बताया जा रहा है कि इन्हें आखिरी बार कठुआ जिले के मल्हार, बानी और सोजधर के ढोक में देखा गया था. पुलिस ने आतंकियों की जानकारी देने वालों को 5 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है. ये आतंकी कठुआ में हुए सेना के काफिले पर हमले में शामिल हैं.
ALSO READ: बांग्लादेश में हो रहा हिन्दुओं पर अत्याचार, सामाजिक कार्यकर्ता ने केंद्र सरकार से की ये डिमांड
घेराबंदी के लिए उतरे पैरा कमांडो
जानकारी मिल रही है कि ये मुठभेड़ अनंतगाम के बाद किश्तवाड़ में हुई है. इसके बाद सेना ने मुठभेड़ वाले इलाके में अतिरिक्त बल भेजा है और आतंकवादियों की तलाश के लिए अभियान जारी है. आतंकियों द्वारा की जा रही गोलीबारी में कई जवानों के घायल होने की भी खबर है.
ALSO READ: BHU में नही थम रहा आंदोलन, छात्राओं ने रात में घेरा कुलपति आवास
पिछले कुछ महीनों से लगातार हो रहे हैं हमले
गौरतलब है कि, बीते कुछ महीनों से जम्मू-कश्मीर इलाके में आतंकी हमले बढ़ गए हैं. बताया जा रहा है कि बीते 80 दिनों में यहां 11 आंतकी हमले हुए हैं, जिसमें कई जवानों और नागरिकों ने अपनी जान गंवाई है.