Jammu Elections 2024: बीजेपी ने जारी की 44 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट….

0

Jammu Elections 2024: बीजेपी ने आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 44 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. भाजपा मुख्यालय में रविवार 25 अगस्त को हुई बैठक में केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए थे. आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन चरणों में मतदान होगा. वहीं 4 अक्टूबर को वहीं मतगणना होगी. गौरतलब है कि आर्टिकल 370 को खत्म करने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं.

बीजेपी के सूत्रों ने कहा कि पार्टी इस बार 60 से 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.उल्लेखनीय है कि परिसीमन के बाद राज्य में सीटों की संख्या 90 हो गई है. इससे पहले राज्य में 83 सीटें थीं. प्रदेश में यद्यपि 114 सीटें हैं लेकिन पीओके स्थित 24 सीटों पर चुनाव नहीं होंगा.

देंखे उम्मीदवारों की लिस्ट

जम्मू कश्मीर उम्मीदवारों के नाम का खुलासा भाजपा ने पीडीएफ जारी किया है, यहां क्लिक कर देंखें उम्मीदवारों की लिस्ट …

भाजपा ने जीत की बनाई ये रणनीति

इस बार भाजपा के वरिष्ठ नेता जम्मू-कश्मीर में सात से आठ रैलियां करेंगे. पार्टी ने इस चुनाव में किसी भी राजनीतिक दल से सहयोग नहीं करने का निर्णय लिया है. लेकिन घाटी में पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी. वह सभी निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन करेगी. बता दें कि राज्य में पिछली बार 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे. इसके बाद बीजेपी और पीडीपी ने मिलकर सरकार बनाई थी. वहीं साल 2018 में गठबंधन की विफलता के बाद सरकार गिर गई थी. इसके बाद राज्य में छह महीने तक राज्यपाल शासन लागू कर दिया गया था. बाद में राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया.

Also Read: जन्माष्टमी पर कान्हा को लगाएं 3 तरह की पंजीरी, मिनटों में होगी तैयार…

प्रधानमंत्री की कश्मीर में होगी दो रैलियां

इस बैठक में निर्णय लिया गया था कि प्रधानमंत्री मोदी कश्मीर में एक से दो रैली करेंगे जबकि जम्मू में 8 से 10 रैलियां करेंगे. बता दें कि चुनाव आयोग ने राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर चुनावों की तारीखें घोषित कर दी हैं. 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर में मतदान होगा. साथ ही सुरक्षित क्षेत्रों में केंद्र शासित प्रदेशों में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होंगे. 4 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. पहले चरण में 24 सीटों, दूसरे चरण में 26 सीटों और तीसरे चरण में 40 सीटों पर मतदान होना चाहिए.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More