जम्मू-कश्मीर पर्यटन: पटनीटॉप जाने को तैयार स्प्रिचुअल ट्रेल की श्रंखला
श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय द्वारा पर्यटन विभाग और पटनीटॉप विकास प्राधिकरण के सहयोग से आयोजित स्प्रिचुअल ट्रेल में विद्यार्थियों का दल ट्रैकिंग कर सुध महादेव पहुंचेगा. इस ट्रैकिंग अभियान का आयोजन विजिट पटनीटॉप अभियान के तहत 16 अक्टूबर, 2022 किया जायेगा.
यह ट्रैकिंग पटनीटॉप से प्रारंभ होकर गली तलाई, गौरी कुंड, सुध महादेव और पाप नाशनी बावली के अत्यंत प्रतिष्ठित शैव केंद्र तक चलेगी. इस समय जम्मू के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल में पर्यटकों को लाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं.
पटनीटॉप विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ठाकुर शेर सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा
‘पर्यटन विभाग और जम्मू-कश्मीर पटनीटॉप विकास प्राधिकरण ने अपना सहयोग श्री माता वैष्णों देवी यूनिवर्सिटी जिला प्रशासन, उधमपुर के साथ किया है. यह आध्यात्मिक पथ पर आधारित होगी. इसकी शुरुआत 16 अक्टूबर, 2022 से होने जा रही है. यह पटनीटॉप से प्रारंभ होकर गली तलाई, गौरी कुंड, सुध महादेव और पाप नाशनी बावली के अत्यंत प्रतिष्ठित शैव केंद्र तक चलेगी.’
#EventAlert@PatnitopDA in collaboration with @SMVDU_mediacell walks the #SpiritualTrail from Patnitop to the highly revered Shaivite Centre of #SudhMahadev.
Date: 16th October, 2022#VisitPatnitop#EventSeries#AmazingJammu https://t.co/99LjGIZn6C pic.twitter.com/YM9laFgT19
— Thakur Sher Singh (@Thakurss111) October 13, 2022
ठाकुर शेर सिंह के मुताबिक, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सहयोग किया जाए और देश-विदेश के पर्यटकों को यहां पर आने के लिए प्रोत्साहित किया जाए.