Jammu and Kashmir: झेलम नदी में पलटी नाव, स्कूली बच्चों समेत कई डूबे…

कश्मीर उपराज्यपाल समेत कई नेताओं ने जताया शोक

0

Jammu and Kashmir: श्रीनगर में मंगलवार की सुबह बड़ा हादसा हुआ है. वहां की प्रसिद्ध झेलम नदी में नाव डूबने से हाहाकार मचा हुआ है. इस हादसे में चार लोगों की मौत की बात कही जा रही है. वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसे में चार लोगों के शव नदी से निकाले गए हैं, लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, नाव पर लगभग 20 लोग सवार थे, जिसमें काफी संख्या में स्कूली बच्चें थे. बचाव अभियान अभी भी चल रहा है. बताया जा रहा है कि, तीन लोगों को बचाया गया है जिन्हें अस्पताल भेज दिया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्रीनगर के गंडबल नौगाम क्षेत्र में यह नाव पलटी है. चार लोगों के शव बरामद किए गए हैं और अभी भी कई लोग लापता हैं. सरकार के कई विभाग के लोग बचाव अभियान में जुटे हुए हैं. हादसे के विरोध में स्थानीय निवासियों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस नाव में अधिकांश बच्चें सवार थे. यहां आज सुबह झेलम नदी में नाव पलट गई, इसलिए श्रीनगर प्रशासन ने बटवाड़ा के पास गंडबल में बचाव अभियान चलाया है. श्रीनगर के डीसी डॉ. बिलाल मोहि-उद-दीन भट के निर्देश पर बचाव दल मौके पर पहुंचे हैं.

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा रखे हुए हैं नजर

आज सुबह हुए हादसे के बाद श्रीनगर प्रशासन ने बटवाड़ा के पास तत्काल गंडबल में बचाव अभियान शुरू कर दिया. श्रीनगर के डीसी डॉ. बिलाल मोहि-उद-दीन भट के निर्देश संभागीय आयुक्त कश्मीर, आईजीपी कश्मीर, उपायुक्त श्रीनगर और एसएसपी श्रीनगर, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पुलिस के अधिकारी मौके पर हैं, इन सभी अधिकारियों के दिशा निर्देश पर बचाव अभियान को तेजी से चलाया जा रहा है. दूसरी ओर इस स्थिति पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा खुद नजर बनाए हुए हैं.

उपराज्यपाल ने जताया शोक

श्रीनगर में नाव दुर्घटना पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गहरा दुख व्यक्त किया है. उपराज्यपाल अपने संदेश में कहा है कि, ‘हादसे में हुई लोगों की मृत्यु से मुझे गहरा दुख हुआ है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह उन्हें इस अपार क्षति को सहने की शक्ति दें. एसडीआरएफ, सेना और अन्य एजेंसियों की टीम राहत और बचाव कार्य कर रही हैं. प्रशासन उन शोक संतप्त परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और जो लोग घायल हुए हैं, उन्हें चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. मरीन कमांडो (मार्कोस) टीमों को भी अलर्ट कर दिया गया है, मैं लगातार स्थिति पर नजर रख रहा हूं और मैदान पर टीम का मार्गदर्शन कर रहा हूं.’

 Also Read: Weather Update: आज और कल राजधानी लखनऊ में चढेगा पारा, सताएंगी गर्मी

इन नेताओं ने भी जताया शोक

उपराज्यपाल के अलावा नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने भी इस हादसे पर शोक जाहिर किया है. उन्होंने कहा है कि, ” झेलम नदी पर नाव पलटने की खबर दुखदायी है. वह आशा और प्रार्थना करते हैं कि नाव पर सवार सभी लोगों को सुरक्षित और शीघ्रता से बचा लिया जाए.”

वहीं पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘नाव पलटने की दुखद दुर्घटना के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं. कुछ बच्चों की मौत की खबरें आ रही हैं, उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है और मैं प्रशासन से हरसंभव मदद करने का आग्रह करती हूं’.

इसके अलावा भाजपा प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने भी हादसे पर शोक जताते हुए कहा है कि, ‘नाव पलटने के हादसे पर अपना गहरा दुख व्यक्त करता हूं. मेरी संवेदनाएं इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के साथ हैं. शोक संतप्त परिवारों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करता हूं और एसएमएचएस में इलाज करा रहे लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. एसडीआरएफ और अन्य बचाव टीमों से क्षेत्र मंह बचाव अभियान तेज करने का आग्रह करता हूं.

 

 

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More