991 विकेट, 40000 गेंदों के साथ जेम्स एंडरसन ने क्रिकेट को कहा अलविदा…

41 साल की उम्र में क्रिकेट से बना ली दूरी

0

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने आज शुक्रवार को क्रिकेट को अलविदा कह दिया. उन्होंने 41 साल की उम्र में क्रिकेट से दूरी बना ली है. एंडरसन के 21 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट कॅरियर का अंत आज हो गया. एंडरसन ने अपना विदाई मैच विंडीज के खिलाफ खेला.

Also Read: 25 जून: संविधान हत्या दिवस‘ घोषित, 1975 में इसी दिन लगा था आपातकाल

2003 में शुरू हुआ था जेम्स एंडरसन का टेस्ट कैरियर …

बता दें कि जेम्स एंडरसन ने साल 2003 में टेस्ट कॅरियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अपने कॅरियर में 188 टेस्ट मैचों में 26.45 की औसत से 704 विकेट चटकाए जिसमें 32 बार 5 विकेट हॉल शामिल है. एंडरसन के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद टेस्ट इतिहास का एक युग खत्म हो गया. जिमी और स्टुअर्ट ब्रॉड की पेस जोड़ी से दुनिया के धुरंधर बल्लेबाज खौफ खाते थे. ब्रॉड ने 2023 में 604 टेस्ट विकेट के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट को बाय-बाय कहा वहीं एंडरसन ने 2024 में 704 विकेट के साथ टेस्ट को अलविदा कह दिया.

टेस्ट इतिहास का एक युग खत्म

कहा जा रहा है कि एंडरसन के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद टेस्ट इतिहास का एक युग खत्म हो गया. जिमी और स्टुअर्ट ब्रॉड की पेस जोड़ी से दुनिया के धुरंधर बल्लेबाज खौफ खाते थे. ब्रॉड ने 2023 में 604 टेस्ट विकेट के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट को बाय-बाय कहा, वहीं एंडरसन ने 2024 में 704 विकेट के साथ टेस्ट को अलविदा कहा.

तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने से चूके

जेम्स एंडरसन इस दौरान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए. सचिन के नाम सर्वाधिक 200 टेस्ट मैच खेलने का विश्व कीर्तिमान है. एंडरसन ने इस दौरान अपने नाम अनचाहा रिकॉर्ड कायम किया. उन्होंने अपनी गेंदों पर 18569 रन खर्च किए. उन्होंने 6666 से ज्यादा ओवर की गेंदबाजी की.

आखिरी मैच में बना दिए दो बड़े रिकॉर्ड

जेम्स एंडरसन ने अपने टेस्ट करियर में 40000 से ज्यादा गेंदें फेंकी. वह अपने आखिरी मैच के दौरान टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 40,000 या उससे ज्यादा गेंदें फेंकने वाले पहले तेज गेंदबाज बने. वहीं, इस दौरान उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर की 50000वीं गेंद भी फेंकी. बता दें, वह ये कमाल करने वाले भी दुनिया के इकलौते तेज गेंदबाज हैं.

वनडे और टी-20 में ऐसा रहा प्रदर्शन

टेस्ट के अलावा वनडे में भी जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 194 वनडे मैचों में 29.22 की औसत से 269 विकेट अपने नाम किए. वनडे में उन्होंने 2 बार पारी में 5 विकेट चटकाने का कारनामा किया. इसके अलावा एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए 19 टी-20 मैच भी खेले. इस दौरान उन्होंने 7.84 की इकॉनमी से 18 विकेट हासिल किए. ऐसे में उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 401 मैच खेले और 991 विकेट चटकाने का कारनामा किया

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More