काशी में इस बार भव्य देव दीपावली, पीएम मोदी के स्वागत के लिए ‘जलपरी’ तैयार
वाराणसी। देव दीपावली पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर शहर में भव्य रूप से तैयारियां की जा रही हैं। घाटों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर तैयारी और सजावट जारी है। इस बीच देव दीपावली के अवसर पर काशी आने वाले पीएम मोदी के आगमन को और खास व यादगार बनाने के लिए बनारस के शिल्पकार उन्हें अनोखा उपहार भेंट करेंगे। पीएम मोदी के स्वागत के लिए जलपरी भी तैयार है। कथक कलाकार गौरव-सौरव लोक नृत्य पेश करेंगे।
बनारस नगरी अपनी शिल्पकारी के लिए भी जानी जाती है। वैसे तो काशी के देव दीपावली उत्सव की चमक देश के कोने-कोने तक प्रचलित है। काशीवासियों के लिए हर साल मनाए जाने वाला देव दीपावली का पर्व इस बार और भी खास होने वाला है, क्योंकि कोरोना काल के बीच काफी लंबे समय के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी के घाटों पर दीपों की जगमगाहट व सजावट की भव्यता देखने अपने संसदीय क्षेत्र काशी आ रहे हैं। ऐसे में पीएम के आगमन की पुरजोर और विशेष तैयारियां चल रहीं हैं।
https://www.facebook.com/100002452394210/videos/3633122633446114/
इस बार इस उत्सव पर पीएम का स्वागत गंगा नदी की सबसे सुन्दर व सुनहरे रंग की आकर्षक जलपरी नामक नाव करेगी। इसके साथ ही इस सुनहरे नाव पर मां गंगा की आरती और पूजन किया जाएगा। उसके पश्चात 11 कन्याओं द्वारा मनमोहक कत्थक नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी व अन्य कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा। जलपरी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंगा की लहरों के बीच देव दीपावली की इस अद्भुत छटा और काशी की संस्कृति का आकर्षक व अलौकिक दृश्य देखेंगे।
यह भी पढ़ें: एक ही स्टेज पर नजर आए भोजपुरी के सुपरस्टार्स, खूब हुई मस्ती, देखें वायरल वीडियो
यह भी पढ़ें: पवन-अक्षरा का सबसे बोल्ड भोजपुरी गाना, ताबड़तोड़ हो रहा वायरल
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]