जैकलीन फर्नांडीज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पहुंची पटियाला हाउस कोर्ट, होगी सुनवाई
सुकेश चंद्रशेखर के करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में सह आरोपी जैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ आरोप तय करने को लेकर पटियाला हाउस कोर्ट आज यानी 12 दिसंबर को सुनवाई होगी. जैकलीनअपने वकीलों प्रशांत पाटिल और शक्ति पांडे के साथ सुबह करीब 10 बजे अदालत पहुंचीं. ईडी के जांच अधिकारी के नहीं आने की वजह से 11 बजे से सुनवाई होगी. जैकलीन के वकील कोर्ट में अपनी दलीलें रखेगा.
#WATCH जैकलीन फर्नांडीज 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची।
पटियाला हाउस कोर्ट ने जैकलीन फर्नांडीज पर लगे आरोपों पर सुनवाई 12 दिसंबर के लिए टाली थी। pic.twitter.com/2hUa5DdbMV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 12, 2022
इस मामले की पिछली सुनवाई 24 नवंबर को हुई थी. जिसमें कहा गया था कि जैकलीन फर्नांडीज के वकीलों ने आरोप बिंदु पर अपना पक्ष और बहस तैयार करने के लिए समय मांगा था. अभियोजन पक्ष की अपील को स्वीकारते हुए कोर्ट ने 12 दिसंबर की अगली डेट दी थी.
बता दें कि ठग सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले से नाम जुड़ने के बाद से जैकलीन फर्नांडीज की मुश्किलें बढ़ गई हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अभिनेत्री जैकलीन की रेग्युलर जमानत याचिका का विरोध किया है। ईडी का कहना है कि जैकलीन ने कभी भी जांच में सहयोग नहीं किया और सबूतों के सामने आने पर ही कुछ भी बताया। ईडी ने कोर्ट को बताया कि ब्वॉयफ्रेंड सुकेश ने अभिनेत्री को मुलाकात के कुछ दिनों के भीतर ही अपनी क्रिमिनल हिस्ट्री के बारे में बताया था। इसके बावजूद वह सुकेश के नजदीक गईं, जबकि जैकलीन खुद एक मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जिनके पास पैसों की कोई कमी नहीं हैं। एक्ट्रेस ने भी जांच के दौरान इस बात की कबूला कि उन्होंने दूसरे लोगों को सबूतों से छेड़छाड़ करने, सबूत मिटाने के लिए कहा था।