वाराणसी में सियार का आतंक, दो पर हमला, ग्रामीणों ने पीटकर मार डाला
वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के रामपुर (चंद्रावती) गांव में सोमवार की देर रात एक सियार ने आतंक मचाया. इस दौरान दो ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. सियार के हमले से घायल राकेश राम और मुलायम राम को बचाने के लिए उनकी चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण जुट गये. राकेश की पत्नी किरन के मदद के लिए आवाज लगाने पर गांव के लोग लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे और सियार को पीट-पीटकर मार डाला.
घटना के बाद घायल राकेश और मुलायम को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर भेजा गया. वहीं, वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और सियार को कब्जे में ले लिया. गंगा के किनारे बसे इस गांव में जंगली जानवरों का आना-जाना आम बात है, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है.
Also Read: सोशल मीडिया की अभद्र सामग्री पर लगाम लगाने को आईआईटी, बीएचयू ने विकसित की किफायती पद्धति
दोषियों पर कार्रवाई
वन रेंजर संजय कुमार ने बताया कि सियार का पोस्टमार्टम कर उसे दफना दिया गया है और वन्य जीव अधिनियम के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. दोषी पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ग्रामीणों ने जंगली जानवरों की बढ़ती संख्या के कारण अपनी चिंता जताई है.