इटली की पीएम ने शेयर किया सेल्फी वीडियो, प्रधानमंत्री मोदी ने रिपोस्ट कर लिखा- मैत्री संबंध हमेशा मजबूत और बरकरार रहेंगे
इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने अपुलिया में जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक सेल्फी का वीडियो शेयर किया. जिस पर अब प्रधानमंत्री मोदी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने मेलोनी के सेल्फी वीडियो पोस्ट का जवाब देते हुए रिपोस्ट कर लिखा, ”भारत और इटली मैत्री संबंध हमेशा मजबूत और बरकरार रहेंगे.” इसके साथ ही पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में भारत और इटली का झंडा भी लगाया हुआ है.
मुस्कुराते और हाथ हिलाते दिख रहे हैं दोनों नेता
इससे पहले इटली की पीएम मेलोनी ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ सेल्फी वीडियो बनाते हुए वीड़ियो अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया. जिसमें दोनों नेता मुस्कुराते हुए और कैमरे की ओर हाथ हिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इस वीडियो में इटली की प्रधानमंत्री ने कहा, “मेलोडी टीम की ओर से हैलो.” यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी की यह पहली विदेश यात्रा थी. साथ ही वह पांचवीं बार जी7 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए हैं.
यह भी पढ़ें- नीट परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पटना की सड़कों पर छात्रों ने किया उग्र प्रदर्शन, पुलिस ने भांजी लाठियां
इटली में अपुलिया में जी 7 सम्मेलन में भारत का दृष्टिकोण रखने और कई देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दिल्ली लौट आए. पीएम मोदी ने वैश्विक नेताओं के साथ वार्ता के बाद अपनी यात्रा को सफल बताया.