BJP विधि प्रकोष्ठ की बैठक में उठा कचहरी स्थानांतरण का मुद्दा

सर्किट हाउस सभागार में हुई बैठक, पदाधिकारियों का हुआ सम्मान

0

भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधि प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र की गुरूवार को बैठक में एक ओर सेंट्रल और बनारस बार के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया वहीं कचहरी को संदहा स्थानांतरित करने का मुद्दा भी उठाया गया. सर्किट हाउस सभागार में हुई इस बैठक में बनारस कचहरी के वरिष्ठ अधिवक्ताओं और पदाधिकारियों ने कहाकि न्यायिक और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कचहरी को शहर से दूर ले जाने का कुचक्र किया जा रहा है. यह दुभाग्यपूर्ण है.

Also Read : French Journalist: फ्रांस की महिला पत्रकार को इसलिए भेजी नोटिस…

बैठक के शुभारम्भ के बाद विधि प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के संयोजक प्रशांत सिंह अटल ने सेंट्रल बार अध्यक्ष मुरलीधर सिंह, महामंत्री सुरेंद्र कुमार पांडेय व बनारस बार अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह और महामंत्री कमलेश यादव को सम्मानित किया. भाजपा विधि प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र के संयोजक शशांक शेखर त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मुख्य अतिथि प्रशांत सिंह ने सरकार की उपलब्धियां बताईं. उन्होंने कहाकि प्रदेश सरकार अधिवक्ताओं के हित के लिए बहुत कुछ कर रही है. अधिवक्ताओं की गम्भीर बीमारी के लिए दो लाख और मृत्यु होने पर पांच लाख की सहायता तत्काल प्रदान करती है. इसके अलावा सरकार और कई योजनाएं लागू करने का प्रयास कर रही है.

कचहरी को शहर से दूर ले जाने का कुचक्र किया जा रहा

इस अवसर पर सेंट्रल बार एसोसिएशन और दी बनारस एसोसिएशन के दोनों अध्यक्षों मुरलीधर सिंह, अवधेश कुमार सिंह ने कहाकि बड़े खेद की बात है कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की कचहरी को शहर से दूर संदहा ले जाने का कुचक्र रचा जा रहा है. इसमें न्यायिक अधिकारियों के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारी भी शामिल हैं. वक्ताओं ने कहाकि कचहरी को शहर से दूर ले जाने के प्रयास को रोका जाना चाहिए. क्योंकि संदहा चन्दौली संसदीय क्षेत्र में पड़ता है. इस मौके पर बार पदाधिकारियों ने अधिवक्ताआें के लिए स्वास्थ्य बीमा और आयुष्मान कार्ड बनवाने की मांग की. बैठक में शशांक शेखर त्रिपाठी ने बताया कि काशी के अधिवक्ता समुदाय में लगभग 75 प्रतिशत नमो एप डाउनलोड करने का लक्ष्य रखा है. संचालन प्रकोष्ठ के काशी क्षेत्र संयोजक आशुतोष कुमार पांडेय और संजीव चौरसिया ने किया. धन्यवाद ज्ञापन सुरेश बहादुर ने किया. अतिथियों का स्वागत प्रशांत श्रीवास्तव, अभय दीक्षित, मदन मोहन पांडेय, अंकित गुप्ता, शिवकुमार राय ने किया. बैठक में विभिन्न जनपदों से 100 से ज्यादा पदाधिकारियों ने भाग लिया. कार्यक्रम में बार के पदाधिकारी शशिकांत, सुरेन्द्र कुमार पांडेय, नितिन पांडेय, शक्ति सिंह आदि रहे.
(BJP)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More