गाजा में इजरायल का अब तक का सबसे बड़ा हमला, 200 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत, 400 घायल
इजरायल और हमास के बीच छिड़ी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. इजरायल हमास की ओर से पिछले साल अक्टूबर के महीने में किए गए हमले के बाद से लगातार गाजा पट्टी पर बमबारी कर रहा है. इसी कड़ी में आईडीएफ की ओर से किए गए ताजा हमले में 200 से ज्यादा फिलिस्तानी मारे गए हैं. इसके साथ ही 400 से ज्यादा घायल हो गए हैं.
घायलों को भेजा गया अस्पताल
सेंट्रल गाजा के डेर अल-बलाह में अल-अक्सा अस्पताल के निदेशक खलील अल-दकरान ने सिन्हुआ समाचार एजेंसी को बताया कि इजरायली बमबारी के कारण बड़ी संख्या में घायल फिलिस्तीनियों को अस्पताल भेजा गया है, जिनमें से कुछ की मौत की पुष्टि हो गई है. फिलिस्तीनी सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि नुसेरत शिविर पर फिलिस्तीनी आतंकवादियों और इजरायली सैनिकों के बीच घातक झड़पें हुईं. इस दौरान इजरायली सैनिकों ने कई आतंकवादियों को मार गिराया.
हमास के राजनीतिक ब्यूरो के प्रमुख इस्माइल हनीयेह ने एक बयान में कहा कि इजरायल ने बच्चों और महिलाओं को निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि फिलिस्तीनी आत्मसमर्पण नहीं करेंगे. फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी ने एक प्रेस बयान में कहा कि यह युद्ध “सब कुछ नष्ट कर देगा. किसी को सुरक्षा या शांति हासिल नहीं होगी.” उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से गाजा पर युद्ध को रोकने का आह्वान किया.
इजरायल ने बंधकों को मुक्त कराया
इजरायली सेना, पुलिस और खुफिया निकाय शिन बेट ने एक संयुक्त बयान में कहा कि उसने चार इजरायली बंधकों को मुक्त कराया है. मुक्त किये गए बंधकों को इजरायल के तेल हाशोमर अस्पताल में दाखिल करा दिया गया है.
यह भी पढ़ें- डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन पर हमला, आरोपी गिरफ्तार
गाजा स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इस क्षेत्र में चल रहे इजरायली हमलों में मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या अब बढ़कर 36,801 हो गई है, जबकि 83,680 लोग घायल हुए हैं. चार लोगों को छुड़ाए जाने के बाद, गाजा पट्टी में अब 120 इजरायली बंधक बचे हैं, जिनमें से 43 को इजरायल ने मृत मान लिया है.