गाजा में इजरायल का एयर स्ट्राइक, 5 पत्रकारों की हुई मौत
इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष में हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हाल ही में गाजा में एक वैन पर एयरस्ट्राइक की गई, जिसमें 5 पत्रकारों की मौत हो गई. यह हमला एक अस्पताल के पास हुआ था. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, पत्रकारों का वाहन कवरेज के लिए वहां पहुंचा था. वैन पर मीडिया का टैग भी था, जिससे यह साफ था कि ये पत्रकार रिपोर्टिंग के लिए आए थे. यह एयरस्ट्राइक 26 दिसंबर की सुबह की गई. फिलिस्तानी अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि इस हमले को इजरायल ने अंजाम दिया है, हालांकि, इजरायल की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
हमले में पांच पत्रकार जख्मी
इन पांच पत्रकारों का संबंध अल-कुद्स अल-यूम टेलीविजन चैनल से था और वे राहत शिविर की कवरेज करने के लिए अस्पताल के पास पहुंचे थे. इस हमले के बाद गाजा के जितून क्षेत्र में एक और इजरायली हवाई हमले की जानकारी मिली, जिसमें एक घर पर हमला किया गया था. इस हमले में पांच लोग मारे गए और 20 लोग घायल होने की सूचना है. हालांकि, अनुमान है कि, घायलों की संख्या में वृद्धि हो सकती है, क्योंकि कई लोग मलबे के नीचे दबे हुए हैं. इस घटना ने गाजा में चल रहे संघर्ष की भयंकरता को और बढ़ा दिया है, जहां मानव जीवन की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है.
Also Read: जानें क्यों मनाया जाता है वीर बाल दिवस, क्या है इसका इतिहास ?
2023 से जारी है इजरायल और हमास के बीच जंग
इस संघर्ष की शुरुआत 7 अक्टूबर 2023 को हुई थी, जब हमास ने इजरायल में हमले किए थे जिसमें 1000 से ज्यादा इजरायली नागरिक मारे गए थे. तब से लेकर अब तक, इजरायल ने गाजा में लगातार बमबारी की है और दावा किया है कि वह तब तक हमले नहीं रोकेगा, जब तक बंधक बनाए गए इजरायली नागरिक नहीं लौटाए जाते हैं. हमास के हमले और इजरायल की बमबारी के बीच गाजा में स्थिति गंभीर बनी हुई है और दोनों पक्षों के बीच संघर्ष का कोई ठोस समाधान नजर नहीं आ रहा है.