इजराइल ने ईरान के शहरों पर किये मिसाइल व ड्रोन हमले
ईरान के परमाणु ठिकाने वाले शहर को बनाया निशाना
इजरायल ने शुक्रवार को ईरान के कई शहरों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए हैं. ईरान के न्यूक्लियर साइट पर तीन मिसाइलें गिरने की भी खबरें सामने आई थीं. इस दौरान इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने अपने सभी सैन्यअड्डों को हाई अलर्ट कर दिया और एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिवेट कर दिया था. मीडिया की खबरों में बताया गया कि इजराइल ने तड़के ईरान के 9 जगहों पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया. इसमें मिलिट्री कैपिटल कहा जाने वाला इस्फहान शहर भी शामिल है.एयरपोर्ट के आसपास धमाकों की आवाजें सुनी गईं. इस घटना के बाद ईरान के अधिकारियों का मानना है कि यह हमला उन्हीं की जमीन से किया गया है. इससे ईरान और इजरायल के बीच युद्ध का संकट गहरा गया है.
Also Read: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे कल होंगे जारी
ईरान के हमले के बाद से ही थी इजराइल के जवाबी हमले की आशंका
आपको बता दें कि पिछले शनिवार की रात को ईरान के हमले के बाद से ही कहा जाने लगा था कि इजरायल इसका जवाब देगा और ऐसा ही हुआ. इजराइल ने ईरान के परमाणु ठिकाने वाले शहर को निशाना बनाया. जबकि इस्फहान प्रांत ईरान के लिए अहम है. क्योंकि यहां ईरान के कई न्यूक्लियर साइट्स हैं. लेकिन यहां हमला कर इजरायल ने कड़ा संदेश ईरान को दिया है. संदेश साफ था कि आपके न्यूक्लियर साइट्स हमारी मिसाइलों की जद में हैं. इस्फहान पर हमले के कई मायने निकाले जा रहे हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि ईरान पर हमला यह बताने के लिए कि आपके परमाणु साइट्स कितने असुरक्षित हैं? बताया जा रहा है कि तेहरान की रडार से बचने के लिए विमान से लंबी दूरी की मिसाइलों का प्रयोग किया गया. इजराइल ने इस्फहान के परमाणु स्थलों पर सीधे हमला न करके ईरान को संकेत दिया कि वह क्षेत्रीय युद्ध नहीं चाहता है. यह भी कहा जा रहा है कि यह हमला ईरान को धमकाने के लिए किया गया था. ताकि वह इजराइल पर हमले जैसे कदम भविष्य में न उठाए. माना जा रहा है कि ईरान की ओर से पिछले हफ्ते इजरायल में 300 मिसाइल और ड्रोन बरसाने के बाद अब इस बात की संभावना कम है कि वह इस युद्ध को बढ़ाना चाहेगा. लेकिन दोनों देशों में बढ़ रहे तनाव को देखते हुए अभी कुछ भी कहना मुश्किल है.
तेल और सोने की कीमतों में इजाफा
ईरान पर इजराइल के हमले की पुष्टि हो जाने के बाद वैश्विक स्तर पर तेल और सोने की कीमतों में इजाफा हुआ है. शुक्रवार को एशिया में कच्चे तेल की कीमतों में तीन फीसदी इजाफा हुआ. कच्चे तेल की कीमत प्रति बैरल करीब 90 डॉलर तक पहुंच गई. वहीं सोने की कीमत नया रिकॉर्ड छूते हुए 2400 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई. जापान, हांगकांग और दक्षिण कोरिया में बैंचमार्क स्टॉक में गिरावट दर्ज की गई. निवेशकों ने अमेरिका के अधिकारियों ने कहा है कि इजराइल ने ईरान पर मिसाइल से हमला किया है. गौरतलब है कि पिछले रविवार को ईरान ने इजराइल पर 300 मिसाइल और ड्रोन दागे थे. इसके बाद इजराइल की ओर से दावा किया जा रहा था कि वह सही समय आने पर ईरान की कार्रवाई का जवाब देगा.