क्या आम आदमी पार्टी की योजनाओं का बीजेपी कर रही अब प्रचार ?
बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर शिक्षा को लेकर राजनीतीकरण करने का बड़ा आरोप लगाया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शिक्षा मंत्री आतिशी की नीतियों पर सवाल उठाये और कहा कि एमसीडी के स्कूलों में शिक्षा मंत्री की तस्वीर और उनके संदेश लिखे हैं. जिसका बच्चों की पढाई से कुछ लेना देना नहीं है और यह बताता है कि दिल्ली सरकार शिक्षा का भी अब राजनीतिकरण कर रही है. वहीं इस मामले पर शिक्षा मंत्री आतिशी ने तीखा हमला करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर बेहद अलग अंदाज़ में तंज कसकर आलोचना की है.
बीजेपी ने शिक्षा व्यवस्था को कर रखा था ध्वस्त…
बीजेपी के लगाए आरोप पर शिक्षा मंत्री आतिशी ने जवाब देते हुए कहा कि, बीजेपी ने पिछले 15 सालों से दिल्ली एमसीडी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को तबाह करके रखा था, आज दिल्ली के प्राथमिक से लेकर सीनियर स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था व बुनियादी सुविधाएं ध्वस्त हो चुकी हैं. लेकिन चलो ठीक है कम से कम बीजेपी विरोध के बहाने आम आदमी पार्टी की नीतियों को देख तो रही है. और कहीं ना कहीं यह आम आदमी पार्टी के सबसे महत्वपूर्ण शिक्षा नीति पर आधारित “मिशन बुनियाद” का प्रचार भी भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया जा रहा है. बीजेपी ने पिछले 15 सालों में दिल्ली एमसीडी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था और अन्य क्षेत्रों में काम किया होता तो आज आम आदमी पार्टी के लिए चुनौतियों का सामना नहीं करना पड़ता. अपनी नाकामियों को स्वीकारने के बजाय यहां शिक्षा जैसे बेहद महत्वपूर्ण विषय को भी राजनीतिक चश्मे से देखा जा रहा है. इसलिए शिक्षा की क्रांति सरकारी दफ्तर से नहीं बल्कि स्कूलों में जाने से आती है
पार्टी की नीतियों ने किया बच्चों का भविष्य उज्जवल – आप…
वहीं इस मामले को लेकर शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा है कि दिल्ली की जनता और स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे दिल्ली सरकार से बड़ी उम्मीदों है की यहां की शिक्षा व्यवस्था में आवश्यक बदलाव होकर रहेंगे है और हमारी सरकार उनके भरोसे पर खरा उतरने का काम भी कर रही है. आम आदमी पार्टी अपनी नीतियों के साथ बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने और उन्हें सामर्थ्वान बनाने के लिए अपनी टीम के सहयोग से तत्पर है , तो इसमें बीजेपी के पेट में क्यों दर्द हो रहा है.
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति से संसद का उद्घाटन कराने की याचिका खारिज, SC ने कहा- क्यों न आपकी याचिका पर जुर्माना लगा दें