आईएस : लंदन हमलों का जिम्मेदार
आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने लंदन में हुए हमलों की जिम्मेदारी ली है। बीबीसी के मुताबिक, आईएस ने अपनी वेबसाइट अमाक के जरिए बताया कि लंदन में हुए हमलों को उनके लड़ाकों ने अंजाम दिया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, आईएस के लड़ाकों ने लंदन ब्रिज पर वाहन से कुचला और बाद में चाकू से पैदल यात्रियों पर हमले किए, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों को मार गिराया।
Also read : फ्रेंच ओपन : टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, पहुंची क्वार्टर फाइनल में
ब्रिटेन की पुलिस का कहना है कि हमले के बाद अभी तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, लंदन में हुए हमलों में सात लोगों की मौत हो गई है जबकि 48 घायल हैं, घायलों में से 21 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)