इराक के पीएम ने किया, ISIS के खात्मे का ऐलान
इराक ने पिछले कुछ वर्षों से दहशत का पर्याय बने खूंखार संगठन ISIS के खिलाफ जारी जंग के खात्मे का ऐलान किया है। सीरिया बॉर्डर से सटे रेगिस्तानी इलाके से ISIS के आतंकियों के सफाये के बाद इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी ने ऐलान किया कि IS के खिलाफ युद्ध खत्म हो चुका है। इराक के लिए निश्चित तौर पर यह ऐतिहासिक दिन है। उसे इस युद्ध में अमेरिकी सेना और कुर्द लड़ाकों का भी साथ मिला। इराक से सटे सीरिया में भी IS का करीब-करीब सफाया हो चुका है। जल्द ही सीरिया से भी खूंखार आतंकी संगठन का पूरी तरह सफाया हो सकता है।
Also Read: शीत सत्र में भाजपा करेगी अनुपूरक बजट लाने की तैयारी
आतंकी संगठन के खिलाफ जारी युद्ध
इससे पहले शुक्रवार को इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी ने कहा था कि पश्चिमी रेगिस्तानी इलाके से IS के प्रभुत्व को खत्म किए बिना इस आतंकी संगठन के खिलाफ जारी युद्ध के खात्मे का ऐलान नहीं किया जाएगा। शुक्रवार को इराकी सेना की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि इराकी सेना और हशद अल-शाबी मिलिशिया ने निनवेह और अनबर के बीच अल-जजीरा क्षेत्र को IS के कब्जे से मुक्त कराने के लिए बड़ा अभियान छेड़ा है। अब सीरिया से सटे रेगिस्तानी इलाके में ISIS की हार के साथ ही इराक में इस आतंकी संगठन के कब्जे में अब कोई इलाका नहीं बचा है।
Also Read: मोदी ने चुन-चुनकर गिनाईं कांग्रेस नेताओं की गालियां
इस्लामी साम्राज्य ने बताया अपने को खलीफा
2014 में इराक और सीरिया में ISIS का करीब 34 हजार वर्ग मील इलाके पर कब्जा था। अब इराक में उसका सफाया हो चुका है तो सीरिया में भी उसके नियंत्रण में नाम मात्र के क्षेत्र रह गए हैं। ISIS के सरगना बगदादी ने इराक और सीरिया के एक बड़े हिस्से को अपना कथित इस्लामी साम्राज्य और खुद को उसका खलीफा घोषित कर रखा था।
Also Read: यूपी की जेल में चल रहे अवैध धंधे, स्टिंग ऑपरेशन से हुआ खुलासा
रावा शहर को किया ISIS के कब्जे से मुक्त
इराक में ISIS का आतंक 2014 में चरम पर था। तब करीब एक तिहाई इराक पर उसका कब्जा था। मोसुल, तिकरित, फल्लुजा जैसे बड़े शहरों पर उसका कब्जा था। इराकी सेना और कुर्द लड़ाकों ने इन इलाकों से ISIS को खदेड़ा और इस साल नवंबर में रावा शहर को भी ISIS के कब्जे से मुक्त कराया।