IPS बनाम IPS की लड़ाई में कूदी सपा, अखिलेश यादव बोले- UP में ट्रांसफर-पोस्टिंग का खेल…
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) के एसएसपी द्वारा साथी और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप ‘कथित’ नहीं ‘गंभीर’ हैं। यूपी कैडर के 2010 बैच के आईपीएस वैभव कृष्ण ने पुलिस महकमे और राज्य सरकार में भ्रष्टाचार के खुलासे को लेकर जो फाइल चलाई है, वह अब रुकेगी नहीं, चलती ही रहेगी।
सूबे की मौजूदा हुकूमत अगर इसमें कुछ नहीं कर पाई तो जनता राज्य में समाजवादी पार्टी (सपा) को लाने के इंतजाम करे। हमारी सरकार इन कागजों को आगे बढ़ाएगी और ऐसे महाभ्रष्ट अफसरों को बर्खास्त करेगी। अखिलेश यादव शुक्रवार को लखनऊ में पार्टी मुख्यालय में आयोजित समारोह में बोल रहे थे।
अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी पुलिस में ट्रांसफर, पोस्टिंग में लाखों के वारे-न्यारे होते हैं। थानेदार से लेकर जिला के कप्तान, आईजी, डीआईजी तक की पोस्टिंग की उम्मीदें रिश्वत की बैसाखियों पर घिसटती है। यह आरोप हम नहीं बल्कि देश का एक आईपीएस खुलेआम लगा रहा है। ऐसे में सोचिए कि सूबे में कानून व्यवस्था का असली चेहरा कितना खतरनाक हो चुका है।
सपा अध्यक्ष ने कहा, ‘मौजूदा सरकार भूल जाए कि सरकार में चली फाइलों या कागजात कभी नहीं रुका करते हैं। हां, बशर्ते उनमें आग न लगवा दी जाए।’
यह भी पढ़ें: जिलों की बोली लग रही है, सर से पांव तक भ्रष्टाचार में डूबी है सरकार: अजय कुमार लल्लू
यह भी पढ़ें: SSP नोएडा केस : DGP ने कहा- गोपनीय दस्तावेज लीक कर वैभव कृष्ण ने किया सर्विस रूल्स का उल्लंघन