यूपी: आईपीएस प्रशांत कुमार ने संभाला एडीजी लॉ एंड ऑर्डर का पदभार
कोविड-19 काल में पुलिस ने अच्छा काम किया
उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। यूपी सरकार ने बीते मंगलवार को 10 आईपीएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव करते हुए मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार का ट्रांसफर कर दिया। शासन की ओर से जारी आदेश में प्रशांत कुमार को एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) यूपी के पद पर तैनात किया गया है। गुरुवार को उन्होंने राजधानी लखनऊ स्थित डीजीपी मुख्यालय पहुंचकर चार्ज संभाला।
लखनऊ पहुंचकर संभाला पदभार
एडीजी का चार्ज संभालते ही उन्होंने कहा कि शासन का निर्देश मेरी प्राथमिकताएं हैं। क्राइम को कंट्रोल करना मेरी प्राशमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि बहुत चुनौतियां हैं और बेहतर काम का प्रयास करेंगे।
पुलिस का काम अच्छा
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 में पुलिस ने अच्छा काम किया है। पुलिस के पास कोई ट्रेनिंग नहीं थी। साथ ही तमाम विभागों ने भी शानदार काम किया है। लाखों की संख्या में बाहर से लोग आए, उन्हें लेकर तमाम योजनाएं चलाई गईं।
एडीजी एलो ने कहा कि पुलिस की आवश्यकता को पूरा करेंगे। लॉकडाउन में अपराध में कमी आई है। 70-80 फीसदी क्राइम में कमी आई है।
1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं
बता दें कि 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रशांत कुमार ने 15 जुलाई 2017 को मेरठ के एडीजी जोन पद संभाला था। वहीं, लखनऊ में प्रतीक्षारत एडीजी राजीव सब्बरवाल को मेरठ जोन का नया एडीजी बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: वैक्सीन भले तैयार न हो, अमेरिका फिर से खुलेगा
यह भी पढ़ें: बोले ट्रंप : अमेरिका कोरोना वायरस वैक्सीन बनाने के काफी करीब
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प, डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)