पानी पीकर कुत्ते ने बंद की नल की टोंटी, IPS अधिकारी ने वीडियो शेयर कर पूछा- डॉगी समझ गया, इंसान कब समझेंगे?

0

छत्तीसगढ़ राज्य के आईपीएस अधिकारी दिपांशु काबरा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से 12 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक काले रंग का कुत्ता पानी पीते हुए नजर आ रहा है. इतना ही नहीं, पानी पीने के बाद कुत्ता खुद ही नल की टोंटी को बंद कर देता है. देखते ही देखते कुत्ते का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है.

दरअसल, आईपीएस अधिकारी दिपांशु काबरा ने 7 जुलाई को एक वीडियो शेयर किया. जिसमें एक प्यासा कुत्ता नल के पास जाता है और अपने मुंह से टोंटी को घुमाकर उसे चालू कर देता है और पानी पीने के बाद टोंटी को बंद भी कर देता है. कुत्ता नल को दो बार चालू और बंद करता है. अंत में अपनी प्यास बुझा लेने के बाद वह टोंटी को मुंह से घुमाकर बंद करता है और वहां से चला जाता है. इस तरह वह पानी को बर्बाद न करने की सीख दे जाता है.

आईपीएस अधिकारी दिपांशु काबरा ने ट्वीट कर वीडियो के कैप्शन में लिखा ‘बूंद-बूंद कीमती है… डॉगी को समझ आ गया, हम इंसान कब समझेंगे?’

कुत्ते के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो पर सैकड़ों यूजर्स ने कमेंट भी किए हैं. वहीं, कुछ लोग यह जानना चाहते हैं कि कुत्ता नल से पानी क्यों पी रहा था, जबकि उसके ठीक नीचे पानी से भरी बाल्टी रखी थी.

IPS दीपांशु काबरा बने जनसंपर्क आयुक्त, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश | IPS  Dipanshu Kabra became public relations commissioner, state government  issued order | IPS दीपांशु काबरा बने ...

बता दें दीपांशु काबरा एक ऐसे आईपीएस ऑफिसर हैं जो कि ट्विटर पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. उनके कई ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं. लाखों की संख्या में इनके फॉलोअर हैं. वह हमेशा ट्विटर यूनिक वीडियो लेकर आते हैं. उनके वीडियोज में एक संदेश छिपा होता है. इसके साथ ही वह कई बार प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लोगों की मदद भी करते रहे हैं. समय-समय पर कुछ न कुछ मजेदार वीडियो और पोस्ट शेयर करते रहते हैं.

इसके अलावा, दीपांशु काबरा की गिनती छत्तीसगढ़ में तेज तर्रार अधिकारियों के रूप में होती है, वह पुलिस विभाग में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More