IPL2024:SRH ने तोड़ा अपना ही रिकार्ड, हेड-क्लासेन के आगे फीकी पड़ी RCB की गेंदबाजी

0

सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 30वां मैच खेला गया. यह मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच खेला गया. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु को 25 रनों से हरा दिया. SRH की ओर से ओपनर ट्रेविस हेड ने शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने सिर्फ 41 गेंदो पर 102 रन की पारी खेली. उन्हें इसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया. SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 287 रन बना डाले. वहीं रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने भी 262 रन बनाए. IPL के इतिहस में एक मैच में दोनों टीमों का रन मिला दिया जाए तो इस मैच में सर्वाधिक रन बने हैं. इस मैच में दोनों टीमों ने मिलाकर कुल 549 रन बना डाले.

 Also Read : मोहन बागान आईएसएल शील्ड चैंपियन, मुंबई सिटी को 2-1 से दी शिकस्त

SRH ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा

आईपीएल के इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हुए 277 रन का विशाल स्कोर बनाया था जो आईपीएल इतिहास में किसी भी टीम का सर्वाधिक स्कोर था. हालांकि SRH ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने इस रिकार्ड को फिर से तोड़ दिया है. इस मैच में SRH ने अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए 287 रन बना डालें. बता दें कि इस सीजन की शुरुआत से पहले आईपीएल के इतिहास में वर्ष 2013 में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने 263 रन बनाए थे. जो किसी भी टीम का सर्वाधिक स्कोर रहा था जिसे कोई भी टीम तोड़ने में असफल दिख रही थी. हालांकि इस सीजन में अब तक ही सनराइजर्स हैदराबाद ने दो बार इस रिकार्ड को तोड़ा. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी 272 रन का स्कोर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बनाया था. वहीं आरसीबी इस मैच में अपने सर्वाधिक स्कोर से मात्र एक रन पीछे रह गई.

शुरुआत से ही दिखा दिये थे अपने तेवर

SRH के दोनों ओपनर ने शुरुआत से ही रन रेट को 12 के ऊपर रखा. पहले 6 ओवर में हेड के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के कारण SRH का स्कोर 80 के पार पहुंच गया. वहीं आठवें ओवर की शुरुआत में SRH की सेंचुरी पूरी हो गई. हालांकि 9वें ओवर की पहली गेंद पर अभिषेक शर्मा आउट हो गए. उन्होंने दो छक्के और दो चौके की मदद से 34 रन की पारी 22 गेंदो में खेली. इसके बाद भी हेड ने अपनी आतिशी पारी जारी रखी उन्होंने 39 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. हालांकि इसके बाद वह लॉकी फर्ग्यूसन के शिकार बन गए. उन्होंने 102 रन की अपनी पारी में 9 चौके और 8 छक्के लगाए. इसके बाद हेनरिक क्लासेन ने शानदार पारी खेली. रन रेट को बनाए रखने के इरादे से SRH ने तीसरे नम्बर पर क्लासेन को भेजा और उन्होंने टीम को बिल्कुल भी निराश नहीं किया. क्लासेन ने 67 रन बनाये. 31 गेंद खेलते हुए उन्होंने 7 छक्के और 2 चौके भी लगाए. मारक्रम ने भी नाबाद पारी खेलते हुए 17 गेंद पर 32 रन बनाए. जिसमें 2 छक्के और 2 चौके शामिल है. वहीं क्लासेन के विकेट के बाद ऐसा लग रहा था कि SRH अपना रिकार्ड तोड़ने में असफल रहेगी तभी अंतिम के 3 ओवर में बल्लेबाजी को आए अब्दुल समद ने ताबड़तोड़ 37 रन बना डाले. इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके भी लगाए. वहीं SRH ने 20 ओवर में 287 रन बनाये. RCB की ओर से लॉकी फर्ग्यूसन ने 2 विकेट लिये.

RCB  के बल्लेबाजों ने दिखाया जुझारुपन

लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB  के लिये विराट कोहली और कप्तान फॉफ डू प्लेसिस ने बेहतरीन पारी खेली. दोनों ने 6 ओवर तक स्कोर को 80 के करीब पहुंचा दिया. हालांकि कोहली 20 गेंदो में 42 रन बनाकर पवैलियन लौट गए. उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए. हालांकि RCB की बल्लेबाजी लड़खड़ाती नजर आयी जहां 3 विकेट 30 रन के अंतराल में गिर गए. हालांकि एक छोर पर चौके-छक्कों की बारिश कर रहे कप्तान डु प्लेसिस कप्तान कमिंस के शिकार हो गए. डु प्लेसिस ने 28 गेंदो का सामना करते हुए 62 रन बनाए जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल थे. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने शानदार प्रदर्शन किया. कप्तान डु प्लेसिस के विकेट गिरने के बाद आये कार्तिक ने मात्र 35 गेंदो में 83 रन बना डाले जिसमें 7 छक्के और 5 चौके भी शामिल हैं. RCB जिसका 200 रन भी पार कर पाना मुश्किल लग रहा था, कार्तिक की पारी के कारण 250 से अधिक बनाने में सफल रही. वहीं अनुज रावत ने भी कार्तिक के साथ अच्छी साझेदीरी निभाई. उन्होंने नाबाद 25 रन बनाए जिसमें 5 चौके शामिल थे. कप्तान कमिंस ने 3 विकेट लिये जबकि मारकण्डेय ने 2 विकेट लिये.

इस जीत के साथ SRH के 6 मैचों में 8 अंक है. वहीं RCB 7 मैचों में 6 हार और केवल 2 अंक के साथ अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर है.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More