IPL 2024: नवाबों के शहर में आज गब्बर से भिड़ेंगे राहुल
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 17 के 11 वें मुकाबले में आज LSG का मुकाबला आज PBKS से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला आज नवाबों के शहर लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा. लखनऊ टीम की कमान केएल राहुल के हाथ में होगी जबकि पंजाब की कमान शिखर धवन ( गब्बर ) संभालेंगे. यह मुकाबला आज शाम साढ़े सात बजे खेला जाएगा.
दोनों के बीच होगी जंग …
कहा जा रहा है कि आज के मुकाबले में दोनों टीमों के बीच काटें की टक्कर देखने को मिलेगी. क्यूंकि दोनों ही टीमें आज का मुकाबला जीतकर अपनी पटरी पे वापस आना चाहेंगीं. लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने पहले मुकाबले में राजस्थान से हार मिली थी जबकि पंजाब को पहले मुकाबले में जीत मिली थी और दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. दोनों ही टीमों का लक्ष्य जीत से पटरी पर आने को होगा.
IPL में LSG और PBKS
बता दें कि अभी तक IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच अभी तक कुल तीन मुकाबले खेले गए है जिसमें 2 में लखनऊ को जीत मिली है जबकि 1 मुकाबले में पंजाब किंग्स को जीत मिली है. कहा जाए तो आज का मुकाबला काफी टक्कर का देखने को मिल सकता है क्यूंकि लखनऊ अपने होम ग्राउंड में आज का मुकाबले खेलेगी.
पंजाब को बनाने होंगें तेजी से रन..
दूसरी तरफ गब्बर की अगुवाई वाली टीम पंजाब को पावरप्ले में तेजी से रन बनाने की जरूरत है. ऐसा तभी हो सकता है जब टीम के ओपनर बेयरस्टो धमाकेदार बल्लेबाजी करें. इतना ही नहीं धवन को भी तेजी से रन बनाने की जरूरत है.
राहुल हो सकते है खास क्लब में शामिल…
बता दें कि आज लखनऊ और पंजाब के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में राहुल एक खास क्लब में शामिल हो सकते है. कहा जा रहा है कि राहुल एक टीम से खेलते हुए 1000 रन बनाने वाले खिलाडी के क्लब में शामिल हो सकते है इसके लिए उन्हें 52 रन की बेहतरीन बल्लेबाजी करनी होगी.
काशी मे लगेगा स्मॉग फ्री टावर, शुद्ध होगी हवा
पहले मैच में मिली थी हार…
गौरतलब है कि IPL 2024 के पहले मुकाबले में ही लखनऊ को हार मिली थी. राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ को 20 रनों से हरा दिया था. अपने पहले मुकाबले में राहुल ने चोट के बाद बेहतरीन 58 रन की पारी खेली थी लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके थे.