IPL 2024: पंजाब से मुकाबला आज, मुंबई पर है काफी दबाव

0

IPL 2024: पांच बार की IPL चैंपियन मुंबई इंडियन का आज सामना पंजाब किंग्स से होगा. दोनों टीमों के बीच आज का मुकाबला पंजाब के मुल्लापुर के महाराजा यादविंद्र सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. आज के मुकाबले में मुंबई पर काफी दबाव होगा क्योंकि वह अपना पिछला मुकाबला चेन्नई से अपने ही घर में हार चुकी है. वहीं, अगर मुंबई को आज का मुकाबला जीतना है तो उसे पंजाब को उसके घर में हराना होगा.

दोनों टीमों का रिकॉर्ड…

बता दें कि आज IPL 2024 में मुंबई और पंजाब के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच पिछले 16 सालों में 31 बार आमना – सामना हुआ. दोनों टीमों के बीच 50-50 का जीत का आंकड़ा रहा है. 31 मुकाबलों में 16 बार मुंबई और 15 बार पंजाब किंग को जीत मिली है.

पिच रिपोर्ट…

गौरतलब है कि इस मैदान ने पिछले कई मैचों में IPL फैंस को बड़ा झटका दिया है. क्योंकि इस मैदान ने कुछ चौंकाने वाले परिणाम दिए है और दर्शकों को कई रोमांचक मैच भी दिए है. यहां पर बल्लेबाजों को काफी उछाल और पेस मिलती है. इससे यहां बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है और बल्ले में गेंद आसानी से आती है.

MI और PBKS के आंकड़े…

बता दें कि आज का मुकाबला जहां खेला जाना है यह मैदान मुंबई के लिए नया है. पिछली बार दोनों टीमों के बीच मोहाली के मैदान में भिड़ंत हुई थी. इस मुकाबले में पंजाब ने 214 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था लेकिन लक्ष्य का पीक्षा करते हुए मुंबई ने यह मुकाबला जीत लिया था. उस मुकाबले में ईशान किशन और सूर्यकुमार ने अर्धशतकीय पारी खेली थी.

दोनों टीमों ने जीते 2- 2 मैच…

बता दें कि IPL 2024 में अभी तक मुंबई और पंजाब ने दो- दो मुकाबले जीते हैं. मुंबई और पंजाब ने अभी तक कुल 6 मैच खेले हैं और दो- दो मैच जीतकर पॉइंट टेबल में 8 और 9 वें नंबर पर है.

वाराणसी : रफ्तार की भेंट चढ़ गई साइकिल सवार वृद्ध की जिंदगी

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI:

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल और गेराल्ड कोएत्ज़ी.

पंजाब किंग्स की प्लेइंग XI: जॉनी बेयरस्टो, अथर्व तैदे, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़ और कगिसो रबाडा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More