IPL 2024: नहीं चले कोहली तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हारना तय…

0

IPL 2024: आज IPL में सबसे गर्मजोशी का मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला भारत के दो पोस्टर बॉय के बीच देखने को मिलेगा. आज का मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा जो भारतीय समयानुसार शाम 07: 30 बजे शुरू होगा.

दोनों के लिए आज का मुकाबला अहम्…

बता दें कि आज का मैच RCB और MI दोनों टीमों के लिए काफी अहम है. अब तक IPL में RCB ने 5 मुकाबले खेले है जहां उन्हें 1 में जीत मिली है जबकि MI को चार मैचों में 1 मैच में ही जीत मिली है. वहीं दोनों टीमें आज का मैच जीतकर पॉइंट टेबल में अपनी स्थिति को सुधारना चाहेंगी.

हमेशा MI रही है भारी…

गौरतलब है कि हमेशा MI की टीम RCB पर भारी रही है. अब तक दोनों टीमों के बीच 34 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें 20 मैचों में मुंबई इंडियंस और 14 मैचों में RCB को जीत मिली है. वहीं अगर पिछले 5 मैचों की बात करें तो बैंगलोर ने 5 में चार मुकाबले जीते है. लेकिन बैंगलोर की तरफ से विराट कोहली के अलावा कोई भी बल्लेबाज चल नहीं पा रहा है.

हेड -टू- हेड-

कुल मुकाबले- 34
मुंबई जीता- 20
बैंगलोर जीता- 14

वानखेड़े में पिच का मिजाज…

अगर मुंबई के वानखड़े के पिच की बात करें तो यहां छोटी बॉउंड्री होने के चलते इस मैदान में चौकों और छक्कों की बारिश देखने को मिल सकती है. इसके चलते फैंस के सारे पैसे वसूल हो सकते है. वहीं, इस मैदान में ओस दूसरी पारी में अहम् भूमिका निभा सकती है. इससे दोनों टीमों के कप्तानों की नजरें टॉस जीतकर पहले बालेबाजी करने पर होगी.

ZEE वाले सुभाष चंद्रा को सेबी ने दी बड़ी राहत !

मैदान में IPL का रिकॉर्ड…

अगर इस मैदान में IPL रिकॉर्ड की बात की जाए तो यहां पर कुल 111 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 51 और लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने 60 मुकाबले जीते हैं. इस मैच में मुंबई ने हाई स्कोर बनाया है जो कि 235 रन है. हाल ही में खेले गए मुकाबले में MI ने DC के खिलाफ यह स्कोर बनाया था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More