IPL 2024: गुजरात के पास दिल्ली से बदला लेने का मौका
IPL 2024: टीम इंडिया का भविष्य में कप्तान बनने की रेस में शामिल दो युवा क्रिकेटर ऋषभ पंत और शुभमन गिल के बीच आज IPL 2024 में एक बार फिर एक दूसरे के आमने – सामने टक्कजर होगी. सभी की निगाहें आज के मैच में दोनों युवा कप्तानों के कौशल पर होंगी कि कौन अपनी टीम को जीत दिला पाता है. दोनों टीमों के बीच इससे पहले अहमदाबाद में मुकाबला खेला गया था जहाँ दिल्ली ने गुजरात पर बड़ी जीत हासिल की थी.
दोनों टीमों का स्पिन अटैक मजबूत..
बता दें कि IPL 2024 में अभी तक देखा जाए तो दोनों टीमों की स्पिन अटैक मजबूत देखी गई है. जिसमें सामने वाली टीम घुटने टेकने और रन बनाने को मजबूर हुई है. दिल्ली की बात करें तो टीम में कुलदीप, अक्षर और स्टब्स ने मिलकर करीब 18 विकेट निकाले हैं जबकि गुजरात के राशिद खान, साईं किशोर और नूर अहमद ने मिलकर 19 विकेट निकाले है.
दिल्ली हारी तो क्या होगा…
कहा जा रहा है कि यदि दिल्ली आज का मुकाबला गुजरात से हार जाती है तो दिल्ली का प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा क्यूंकि दिल्ली पहले ही 8 मैच में से 5 मैचों में हार चुकी है. पिछले साल पॉइंट टेबल में 9 वें स्थान पर रहने वाली टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए उसे अभी सभी मैचों में जीत दर्ज करनी होगी.
GT vs DC हेड टू हेड
IPL में दोनों टीमों की बात करें तो नई टीम होने के कारण अभी तक दोनों के बीच कुल तीन मुकाबले खेले गए हैं, जहाँ गुजरात का दबदबा रहा है. तीन मैचों में एक मैच दिल्ली जबकि दो मैच गुजरात जीती है. सबसे अहम् बात यह रही है कि दोनों ही टीमों के बीच हाई स्कोरिंग मैच देखने को नहीं मिला है.
Bhatt Love Story: महेश भट्ट के प्यार में पागल यह अभिनेत्री बिना कपड़ो के भागी थी उनके पीछे, फिर क्या हुआ जानें ?
दोनों टीमों की playing 11 …
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, जेक फ्रेजर मैकगर्क, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, ललित यादव, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अज़मतुल्लाह उमरज़इ, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, साई किशोर, नूर अहमद, मोहित कुमार