सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को लगा तगड़ा झटका, ये दिग्गज खिलाड़ी हुआ बाहर…
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को आईपीएल 2021 के शुरू होने से पहले बड़ा झटका लगा है.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को आईपीएल (ipl) 2021 के शुरू होने से पहले बड़ा झटका लगा है. हैदराबाद के ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श आईपीएल 2021 के सत्र से हट गए हैं. मार्श ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और फ्रेंचाइजी को अपने फैसले की जानकारी दी है.
आईपीएल 2021 की शुरुआत 9 अप्रैल से
रिपोर्ट के अनुसार, मार्श लंबे तक बायो बबल में नहीं रहना चाहते. आईपीएल (ipl) 2021 की शुरुआत 9 अप्रैल से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगी. क्रिकेट फैन्स एक बार फिर आईपीएल को लेकर बेहद उत्साहित हैं.
हैदराबाद की टीम में मार्श की जगह इंग्लैंड के बल्लेबाज के साथ चर्चा कर रही है, जिसने हाल ही में भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में बेहतर प्रदर्शन किया था. आईपीएल के ताजा बायो सिक्योरिटी प्रोटोकॉल के अनुसार, मार्श को सात दिनों तक आईसोलेशन में रहना पड़ता.
मार्श को 2020 की नीलामी में उनके बेस प्राइस दो करोड़ रुपये में खरीदा था
हैदराबाद की टीम ने मार्श को 2020 की नीलामी में उनके बेस प्राइस दो करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन पिछले सत्र में भी वह ज्यादा समय तक बाहर रहे थे.
मार्श ने 10 साल में आईपीएल में 21 मैच खेले हैं
मार्श ने 10 साल में आईपीएल (ipl) में 21 मैच खेले हैं, वह पहले डेक्कन चार्जर्स और पुणे वारियर्स के लिए खेले हैं. बता दें कि SRH ने चेन्नई में अपना प्रशिक्षण शिविर शुरू कर दिया है. हैदराबाद का सामना 11 अप्रैल को एमए चिदंबरम स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से होगा.
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)