किंग्स इलेवन पंजाब से मुकाबले के लिए तैयार पुणे सुपरजाइंट
पहले मैच में शानदार जीत से शुरुआत करने वाली राइजिंग पुणे सुपरजाइंट की टीम शनिवार को आईपीएल-10 में किंग्स इलेवन पंजाब से भिड़ेगी। टीम की कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में है जिन्हें महेंद्र सिंह धोनी के स्थान पर दायित्व सौंपा गया है।
पिछले आईपीएल में पुणे की टीम का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा था। टीम निचले से दूसरे पायदान सातवें नंबर पर रही थी। उसके बाद अंतिम स्थान किंग्स इलेवन का था। पुणे के स्पिनरों इमरान ताहिर और एडम जांपा ने मुंबई के खिलाफ अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था।
लेकिन अब कप्तान स्मिथ को अपने तेज गेंदबाजों अशोक डिंडा और दीपक चाहर से भी उम्मीद होगी। पिछले दो आईपीएल से अच्छा नहीं कर पा रही किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इस बार बेहतर करने को बेताब होगी।
टीम ने ग्लेन मैक्सवेल के रूप में नया कप्तान चुना है। अभी यह देखना बाकी है कि आईपीएल-10 के अपने पहले मैच में पंजाब किस टीम संयोजन के साथ उतरती है।