किंग्स इलेवन पंजाब ने यहां के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जारी आईपीएल के 13वें सीजन के 18वें मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों का यह पांचवां मुकाबला है। दोनों ने अब तक एक-एक मैच में जीत हासिल की है जबकि तीन-तीन में हार का सामना करना पड़ा है।
चेन्नई का पंजाब के खिलाफ 12-9 का रिकॉर्ड
आठ टीमों की अंक तालिका में पंजाब बेहतर नेट रनरेट के कारण सातवें स्थान पर है, जबकि तीन बार का विजेता चेन्नई आठवें स्थान पर है।
आईपीएल में चेन्नई का पंजाब के खिलाफ 12-9 का रिकॉर्ड है।
पंजाब ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं। टीम ने करुण नायर, कृष्णप्पा गौतम और जेम्स नीशम को बाहर करके मंदीप सिंह, हरप्रीत बराड़ और क्रिस जॉर्डन को अंतिम एकादश में शामिल किया है।
वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।
टीमें :
किंग्स इलेवन पंजाब : लोकेश राहुल (कप्तान एवं विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, मनदीप सिंह, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान, क्रिस जॉर्डन, हरप्रीत बराड़, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉटरेल।
चेन्नई सुपर किंग्स : शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, फाफ डु प्लेसिस, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, सैम कुरैन, शार्दुल ठाकुर, पीयूष चावला, दीपक चाहर।
यह भी पढ़ें: हाथरस केस: पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर आजाद
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के हरियाणा दौरे से पहले कांग्रेस ने विधायकों संग की बैठक
यह भी पढ़ें: थाने में ही सुरक्षित नहीं महिला सिपाही! SHO पर छेड़छाड़ का आरोप, बोली-कभी छूते हैं गाल तो कभी…