इंविजिलेटर को भारी पड़ा नकल पर लगाम, गुस्साई लड़की ने किया ये हाल, देखें वीडियो
हमारे भारत में गुरू को ईश्वर का स्वरूप कहा गया है. ऐसे में हमारे हर गलत काम पर रोकना और परीक्षा हाल में नकल के दौरान टोकना शिक्षक का पहला कर्तव्य होता है, लेकिन कई बार ये छात्र – छात्राओं को पसंद नहीं आता है. इसका नतीजा होता है कि वे उलजुलूल हरकत कर बैठते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो शिक्षा प्रणाली और संस्कारों पर सवाल खडे करने वाला है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि उसमें एक लड़की एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर रही है. वीडियो देखने से लगता है कि ये घटना एग्जाम हॉल में हुई है. वह शिक्षक पर बार-बार हमला करती है. लड़की फिर उसे धक्का देकर नीचे गिरा देती है. बताया जाता है कि वह एग्जाम हॉल में चीटिंग करने से रोका गया था, जिससे वह भड़क गई और शिक्षक को पीटने लगी.
वीडियो बिहार का होने का दावा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है शिक्षक से मारपीट के दौरान एग्जाम हॉल में मौजूद लोग पुलिस को फोन करने के लिए कह रहे हैं. इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि, यह बिहार के तिलका मांझी यूनिवर्सिटी का है, बीते कुछ दिन पहले ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. बताते है एग्जाम हॉल में नकल कर रही लड़की नकल करने पर रोके जाने पर भड़क उठी और बहस करने के दौरान शिक्षक से मारपीट करने लगी. इतना ही नहीं वीडियो में लड़की को शिक्षक के कपड़े तक फाड़ते देख सकते है. रोकने पर भी लड़की लगातार शिक्षक पर हमला कर रही है.
Kalesh b/w a Invigilator and A woman over he stopped her from cheating in Exam Bihar pic.twitter.com/nZqGS145UB
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) November 6, 2023
also read : दीपावली, छठ पर्व, देव दीपावली समेत अन्य त्यौहारों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
यूजर्स ने दी ये प्रतिक्रिया
@gharkekalesh नामक एक यूजर ने इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर जारी किया था. जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है. इस वीडियो पर यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोग बिहार के विकास पर सवाल उठा रहे हैं तो कुछ लोग इस वीडियो को देखकर मजे ले रहे है. ऐसे में एक यूजर ने कमेंट में कहा है कि, ‘बिहार में चीटिंग मान्य है,’ वही एक और यूजर ने कमेंट में लिखा है कि,”ऐसे होगा बिहार का विकास।” हालांकि, खबर लिखे जाने तक इस वीडियों पर 1.740 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो देखा है.