अभी पाकिस्तान में नहीं खेल सकते हमारे खिलाड़ी: भारतीय टेनिस संघ
अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) के सचिव हिरनमॉय चटर्जी ने कहा कि उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) से बात करने के लिए समय मांगा है ताकि वह आने वाले डेविस कप मुकाबले को इस्लामाबाद से स्थानांतरित करने की मांग रखें। एआईटीए का कहना है कि आईटीएफ जमीनी हकीकत नहीं समझ रही है।
चटर्जी ने कहा, ‘हमने आईटीएफ को पत्र लिखा है और स्थिति की समीक्षा करने को कहा है। इसी के साथ हमने उनसे इसी सप्ताह फोन पर बात करने का समय मांगा है ताकि हम उन्हें यह समझा जा सकें कि भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय स्थिति ठीक नहीं है।’
दोनों देशों को डेविस कप का मुकाबला खेलना है लेकिन भारत सरकार द्वारा जम्मू एवं कश्मीर में से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से दोनों देशों की स्थिति बदली है।
अगर मुकाबला तय समय के अनुसार होता है तो भारतीय टेनिस टीम को 55 साल बाद पाकिस्तान जाना पड़ेगा। इससे पहले भारतीय टेनिस टीम ने 1964 में पाकिस्तान में मुकाबला खेला था। उस समय भारतीय टीम की जीत हुई थी।
यह भी पढ़ें: सुरेश रैना ने कराई घुटने की सर्जरी, रिकवरी में लगेगा इतना समय
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज दौरा ऋषभ के लिये प्रतिभा दिखाने का बड़ा मौका : कोहली